हैलो बीकानेर न्यूज़। जिला कलक्टर ने बताया कि जिले में 24 मार्च से 25 अप्रैल तक नहरबंदी रहेगी। गौतम ने पीएचईडी अधीक्षण अभियंता को निर्देश देते हुए कहा कि नहरबंदी के दौरान शहर और गांवों में आमजन को पानी की किल्लत का सामना न करना पड़े इसके लिए समय रहते कार्ययोजना बनाकर सभी वैकल्पिक आवश्यक इंतजाम कर लिए जाएं।
उन्होंने कहा कि आईजीएनपी अधीक्षण अभियंता मौके पर जाकर देखें कि नहरबंदी के दौरान कंवरसेन लिफ्ट से दस दिन का अतिरिक्त पानी सप्लाई हो सके इसके लिए कैनाल में मरम्मत का काम कम से कम समय में हो पूर्ण हो, अतिरिक्त लेबर, मशीनरी को प्रयुक्त कर कैनाल में जल्द से जल्द मरम्मत का कार्य पूर्ण करवाएं। उन्होंने कहा कि इस सम्बंध में सभी सम्बंधित एसडीएम, जनप्रतिनिधियों और अन्य अधिकारियों को समय पर सूचित करें। उन्होंने जिले के सभी टंकियों काकी सफाई व मरम्मत का कार्य भी समय पर पूर्ण करवाने के निर्देश दिए।
वृद्धाश्रमों में रह रहे बुजुर्गों को दें पेंशन
जिला कलक्टर गौतम ने वृद्धाश्रमों में रह रहे बुजुर्गों की पेंशन प्रारम्भ करने के निर्देश दिए। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता उपनिदेशक एल डी पंवार को इस सम्बंध में निर्देश देते हुए गौतम ने कहा कि इन लोगों की पेंशन स्वीकृत करने के लिए बैंक, आधार आदि जो भी आवश्यक कार्यवाही है वो वृद्धाश्रमों में जाकर ही पूरी करें और जल्द से जल्द ऐसे बुजुर्गों को सरकार की कल्याणकारी योजना से लाभान्वित करें।