हैलो बीकानेर न्यूज नेटवर्क, www.hellobikaner.com उदयपुर। राजस्थान के उदयपुर में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए शहरी विकास विभाग के अधिकारियों के नाम 12 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए आज एक दलाल गिरफ्तार किया।
ब्यूरो के सूत्रों के अनुसार दलाल लोकेश जैन द्वारा रिश्वत की यह राशि आवासीय भुमि संपरिवर्तन के लिए अनापत्ति प्रमाणपत्र जारी करने की एवज में शहरी विकास विभाग के अधिकारियों के नाम ली गई थी।
गौरतलब है कि यूडीएच के 2 बड़े अधिकारियों के नाम पर लोकेश जैन नामक दलाल द्वारा एक जमीन व्यवसाई से रिश्वत मांगने की शिकायत मिली थी। ब्यूरो के कार्यवाहक महानिदेशक हेमंत प्रियदर्शी के निर्देश पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया। परिवादी द्वारा दी गई शिकायत के सत्यापन के बाद टीम ने उदयपुर से ही आरोपी को रिश्वत लेते आरोपी लोकेश जैन को रंगे हाथों गिरफ्तार किया।