बीकानेर (हैलो बीकानेर)। बीकानेर के वार्ड नम्बर 14 में ब्रह्मपुरी चौक क्षेत्र में रविवार दोपहर बिजली आपूर्ति के दौरान हुए शॉर्ट सर्किट से कई घरों के विद्युत उपकरण जल गए। साथ ही बिजली भी गुल हो गई। इसकी सूचना मिलने पर विद्युत निगम के कर्मचारी मौके पर पहुंच गए। विद्युत कर्मचारियों ने हैलो बीकानेर के बताया कि विद्युत तार में न्यूटल कट जाने से लोगों के घरों में फेश पहुंच गया जिससे यह दुर्घटना हुई।
मौके पर पहुंचे कांग्रेस महासचिव आनंद जोशी
हैलो बीकानेर को शहर कांग्रेस महासचिव आनंद जोशी ने बताया कि। उन्होंने विद्युत निगम के अधिकारियों से बातचीत की और मौके पर जेईएन और एईएन को मौके पर बुलाने की मांग की। काफी देर तक कोई निगम कर्मचारी या अधिकारी मौके पर नहीं आने पर जोशी ने विद्युत अधिकारी मुरली किराडु को फोन पर हुई पूरी घटना की जानकारी दी। कुछ ही समय पश्चात मौके पर साहिल (निजी कम्पनी-इन्चार्ज), शकील अहमद (हेल्पर-सरकारी), मो. अली (हेल्पर-सरकारी), सदीक (हेल्पर-सरकारी) मौके पर पहुंच गये। मौके पर पहुंचने के बाद विद्युत कर्मचारियों ने मौहल्ले में क्षतिग्रस्त उपकरणों की लिस्ट बनाई और ये आश्वासन दिया कि जिन उपकरणों को ठीक किया जा सकेगा उनको ठीक करवा दिया जायेगा जिनकों ठीक नहीं करवाया जा सकेगा उनकी रिर्पोट बनाकर अग्रिम कार्यवाही हेतु कम्पनी को आगे भेज दी जावेगी।
कर्मचारियों ने फाल्ट को ठीक कर मौहल्लेवासियों को आश्वासन दिया है कि मौहल्ले में आगे से ऐसी कोई घटना न हो इसके लिए जल्द ही तारों को बदलवा दिया जायेगा।
शॉर्ट सर्किट इनके उपकरण हुवें क्षतिग्रस्त
नाम एकाउन्ट नंबर क्षतिग्रस्त उपकरण
1. बुला देवी 2113-93 टी.वी.
2. सन्तोषराम जोशी 2113-92 टी.वी. पंखा, चार्जर
3. मोहनलाल 2113-155 इलेक्ट्रिक चूल्हा, एडपेटर
4. सरस्वती देवी 2113-90 टी.वी, सेटअप बॉक्स
5. गोपालदास ओझा 2113-101 ट्यूब लाईट, टी.वी.
6. मघादत्त 2113-91 एलईडी लाईट
7. गोपाल जी 2113-134 1 ट्यूब लाईट
8. विणा व्यास 2113-140 2 सीएफएल
9. नारायण दास 2113-88 पंखा, सेटअप बॉक्स
10. प्रहलाद दास 2113-0087 बीएसएनएल मॉडम
11. श्यामसुन्दर 2113-95 ट्यूब लाईट