हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.com, बीकानेर। पीबीएम स्थित हल्दीराम मूलचंद गर्वमेंट कर्डियों वेस्क्युलर साइंसे एंउ रिसर्ज सेंटर में बाइपास सर्जरी इसी महिने शरू करने की तैयारी की जा रही है इसके लिए बाहर से विशेषज्ञ बुलाए जाएंगे। इस सिलसिले में मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल और सेंटर के हद्रय रोग विशेषज्ञों के बीच सोमवार को मीटिंग हुई।
हल्दीराम मूलचंद हार्ट अस्पताल में बाईपास सर्जरी पिछले करीब डेढ़ – दो साल से बंद है। राज्य सरकार ने इसे कार्डियोंवस्कुलर सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बनाने की घोषणा बजट में की थी, लकिन हद्रय रोगियो को उपचार की पार्यप्त सुविधांए नहीं होने से प्रोजेक्ट भी ठप पड़ा है।
भास्कर के आठ मई के अंक मे हार्ट हॉस्पिटल में दो सर्जन सवा साल के एक छुट्टी पर डेढ साल से सर्जरी बंद कैंसर में गामा कैमरा 10 साल से खराब शीर्षक से खबर प्रकााश्ाित कर पीबीएम हॉस्पिटल के हालात उजागर किए थे मामला राज्य सरकार तक पहुंचा तो हॉस्पिटल प्रशासन हरकत में आया है। प्रिसिपल डॉ. गुंजन सोनी ने हार्ट हॉस्पिटल में बाइपास सर्जरी जल्दी करने की रिपोर्ट चिकित्सा शिक्षा सचिव को भेजी है।
इस मूद्दे पर सोमवार को कार्डियोलीॉजिस्ट डॉ. पिंटू नाहटा ने और उनकी टीम के साथ उन्होने मीटिंग कर ऑपेशन शुरू करने के लिए कई मानकों पर बात की बाईपास सर्जरी के लिए जोधपुर एसएन मेडिकल कॉलेज से कार्डिएक सर्जन डॉ. सुभाष बलारा को बुलाने पर सहमति हुई। डॉ. बलारा से भी मोबाइल पर बात की गई है तय यह हुआ है कि महीने के दूसरे या चौथे शनिवार रविवार को डॉक्टर की टीम उन्हें सहयोंग करेगी।
उसके बाद बाईपास सर्जरी के लिए किसी को जयपुर या दिल्ली नहीं जाना पड़ेगा गौरतलब है कि हल्दीराम हार्ट हॉस्पिटल 2010 में अस्तित्व में आया था प्रसिद्ध हार्ट सर्जन डॉ. नरेश त्रेहान ने यहां बाईपास सर्जरी की शुरूआत की थी। 2021 तक करीब पांच सौ ऑपेशन हुए।