Share

हैलो बीकानेर न्यूज नेटवर्क, www.hellobikaner.com, लूणकरणसर, लोकेश बोहरा। केबिनेट मंत्री सुमित गोदारा अपने विधानसभा क्षेत्र में जन सेवक धन्यवाद यात्रा के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में घूमे। लेकिन उसके साथ सबसे पहले मौलानिया गांव में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर में पहुंचे। वहां पर कलेक्टर बीकानेर जिला परिषद अधिकारी मौजूद थे।

 

 

दूसरी तरफ लुणकनसर पंचायत समिति प्रधान कानाराम गोदारा कुजटी गांव में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर का निरीक्षण किया। उसके बाद विधायक सुमित गोदारा सोडवाली ,डूडीवाली,भादवा , खियेरा, खिलेरिया,अलौद, शुभलाई, अजीतमाना, लखवार करनाली मुसलकी की बिंझरवाली, मकडासर आदि गांव में जनता से रूबरू हुए।

 

केंद्र सरकार की योजना के बारे में गांव राशियों को बताया और उनसे कहा केंद्र सरकार की योजनाओं के लाभ में आम जनता का अधिकार है। जिससे गरीब लोग अपना जीवन खुशहाली से यापन कर सके। ग्रामीण क्षेत्र के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। इस अवसर पर उनके साथ पंचायत समिति सदस्य जितेंद्र गोदारा, भाजपा महामंत्री देहात हनुमान वेद, हरि मुंड, फरसाराम जाखड़, सुनील रोज, मूलाराम गोदारा ,सोहन गोदारा, राकेश सोनी, सुरेश बिश्नोई, राधेश्याम भादू, बड़ी संख्या में कार्यकर्ता साथ में थे।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page