Share

बीकानेर। ऊंट उत्सव में देशी-विदेशी पर्यटकों को आमंत्रित करने के लिए गुरूवार को जूनागढ़ के सामने स्थित क्राफ्ट बाजार में भवई नृत्य की प्रस्तुति के दौरान विदेशी मेहमान भी खुद को रोक नहीं पाए और कलाकारों के साथ ठुमके लगाने लगे।उत्सव में अधिक से अधिक देशी-विदेशी पर्यटकों को आमंत्रित करने की श्रृृखला में जिला प्रशासन एवं पर्यटन विभाग द्वारा नवाचार करते हुए 12 और 13 जनवरी को स्थानीय कलाकारों द्वारा विभिन्न स्थानों पर लोक संस्कृति से सराबोर कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया। इसके तहत गुरूवार को नंदलाल एंड ग्रुप द्वारा भवई नृत्य एवं घूमर की प्रस्तुतियां दी गई। इसी प्रकार पिथरासर के असलम खां एंड ग्रुप ने कालबेलिया और लंगा के माध्यम से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। अनेक देशी-विदेशी मेहमानों में इन पलों को मोबाइल में कैद करने की हौड़ देखने को मिली। क्राफ्ट बाजार के मुख्य द्वार पर सजे-धजे ऊंटों और रोबीलों ने आगंतुकों का स्वागत-सत्कार किया। सहायक निदेशक (पर्यटन) भारती नैथानी ने बताया कि इन कलाकारों द्वारा शुक्रवार को भी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएंगी।
फोटो प्रदर्शनी
ऊंट उत्सव के अवसर पर जूनागढ़ में फोटो प्रदर्शनी आयोजित की जाएगी। पर्यटन विभाग और बीकानेर सिटी Žलॉग की ओर से आयोजित होने वाली इस चार दिवसीय प्रदर्शनी का उद्घाटन शुक्रवार को दोपहर में होगा। बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र की विधायक सिद्घि कुमारी, जिला कल€टर वेदप्रकाश तथा एसबीबीजे के उपमहाप्रबंधक राकेश कौशल इसका उद्घाटन करेंगे। सिटी Žलॉग के गोपाल सिंह चौहान ने बताया कि प्रदर्शनी में ऊंटों से संबंधित सौ से अधिक फोटो आमजन के अवलोकनार्थ रखे जाएंगे। इसके लिए शहर के विभिन्न फोटोग्राफर्स द्वारा फोटो उपलŽध करवाए गए हैं।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page