चूरू.लोहिया महाविद्यालय में कैम्पस प्लेसमेण्ट में विद्याार्थियों का साक्षात्कार लेते कैरियर कांउसलिंग व प्लेसमेण्ट सेल के प्रभारी डॉ.केसी सोनी

Share

हैलो बीकानेर न्यूज नेटवर्क, चूरू, जगदीश सोनी, hellobikaner.com राजकीय लोहिया महाविद्यालय में कैरियर कांउसलिंग व प्लेसमेण्ट सेल की तरफ से महाविद्यालय से स्नातक एवं स्नातकोत्तर पास आउट तथा इन कक्षाओं में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए कैम्पस प्लेसमेण्ट का आयोजन किया गया।

 

 

उक्त कैम्पस प्लेसमेण्ट में अप्रैल 2015 में स्थापित वॉन शैफ पे सर्विस द्वारा ब्रांच इग्ज्युकेटिव, सेल्स इग्ज्युकेटिव, कस्टमर सर्विस इग्ज्युकेटिव, तकनीकि सहायक, अकाउंटेंट व रिसेप्सनिस्ट आदि के पद के लिए  132 में से 63 विद्यार्थियों का साक्षात्कार लिया गया। जिसके अन्तर्गत विद्यार्थियों की सॉफ्ट स्किल, पर्सनेलिटी, कम्प्यूटर स्किल व टाइपिंग स्किल आदि को आधार बनाकर इन पदों के लिए साक्षात्कार लिया गया।

 

 

महाविद्यालय में इस कम्पनी के साक्षात्कार परीक्षण के लिए कुल 132 विद्यार्थियों ने गुगल फॉर्म भरकर अपना रजिस्ट्रेशन करवाया था। वॉन शैफ पे सर्विस द्वारा बीमा, बैकिंग एवं फाइनेंस क्षेत्र में पिछले सात वर्षों से रोजगार योग्य युवकों को रोजगार का अवसर प्रदान कर रही है। कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. शेर मोहम्मद ने कहा कि महाविद्यालय समय-समय पर इस प्रकार के कैम्पस प्लेसमेण्ट कार्यक्रमों का आयोजन करता है।

 

 

जिसका महाविद्यालय से पास आउट व अध्ययनरत विद्यार्थियों को अधिकाधिक लाभ उठाना चाहिए। महाविद्यालय के कैरियर कांउन्सलिंग व प्लेसमेण्ट सेल के प्रभारी अधिकारी डॉ. के. सी. सोनी ने इस कैम्पस प्लेसमेण्ट का आयोजन किया तथा कैरियर कांउन्सलिंग व प्लेसमेण्ट सेल समिति के सदस्य डॉ. डी. के. चारण, डॉ. डी. के. बाकोलिया, डॉ. सुमेर सिंह, डॉ. प्रशान्त कुमार शर्मा व मधुसूदन प्रधान ने सहयोग प्रदान किया।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page