बीकानेर । मतदाता जागरुकता अभियान के तहत ‘सरगम सप्ताह-लोकतंत्र की सरगम’ की शुरुआत रविवार को ‘कैंडल मार्च’ से होगी। पहले दिन बीकानेर के अलावा श्रीडूंगरगढ़, नोखा और देशनोक नगर पालिका क्षेत्रों में भी कैंडल मार्च का आयोजन होगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. एन. के. गुप्ता ने बताया कि निर्वाचन विभाग द्वारा कैंडल मार्च के लिए ‘साथी कदम बढ़ाना, वोट डालकर आना’ संदेश तथा ‘वाॅयलेट कलर थीम’ निर्धारित की गई है। यह मार्च सायं 5ः30 बजे सूरसागर से रवाना होकर गांधी पार्क जाएगी। इसमें बीकानेर पूर्व व पश्चिम विधानसभा के समस्त बीएलओ, सुपरवाइजर, स्कूल एवं काॅलेज स्टाफ, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं के अलावा विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि भागीदारी निभाएंगे। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं स्वीप प्रभारी अजित सिंह ने बताया कि ‘कैंडल’ रानी बाजार उद्योग संघ द्वारा उपलब्ध करवाई जाएंगी। सिंह ने शनिवार को इसकी तैयारियों की समीक्षा की तथा कहा कि सरगम सप्ताह के तहत आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित की जाए।
कठपुतली शो आयोजित, अभिभावकों ने ली शपथ
बंगलानगर स्थित वेलिएंट पब्लिक स्कूल में शनिवार को मतदाता जागरुकता के तहत कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अतिरिक्त जिला कलक्टर (नगर) तथा बीकानेर पश्चिम विधानसभा के रिटर्निंग अधिकारी शैलेन्द्र देवड़ा थे। उन्होंने कहा कि प्रत्येक मतदाता को जागरुक होकर अपने मताधिकार का उपयोग करना चाहिए। ऐसा करके हम ‘शत-प्रतिशत मतदान’ की अवधारणा को साकार कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी अपने परिजनों को मतदान के लिए प्रेरित करे। इस दौरान ठाकुरदास स्वामी, सुरेन्द्र पारीक और प्रतापदास ने कठपुतली शो के माध्यम से मतदान की महत्ता बताई। अभिभावकों एवं स्थानीय नागरिकों ने ईवीएम-वीवीपैट की कार्यप्रणाली जानी तथा मताधिकार के उपयोग की शपथ ली। इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा तैयार स्लोगन-पोस्टर आदि प्रदर्शित किए गए तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रभावी प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में प्रवीण टाक, अशोक खत्री, राजेश व्यास सहित स्वीप प्रकोष्ठ के विभिन्न सदस्य मौजूद थे।
तीन संस्थाओं ने चलाया जागरुकता अभियान
शनिवार को ही लक्ष्मीनाथ मंदिर परिसर में मतदाता जागरुकता से संबंधित कार्यक्रम आयोजित हुआ। लक्ष्मीनाथ भक्त मंडल, बीकानेर जिला उद्योग संघ और मुक्ति संस्था के संयुक्त तत्वावधान् में हुए कार्यक्रम में विधानसभा चुनावों में शत-प्रतिशत भागीदारी का आह्वान किया गया। स्वीप प्रकोष्ठ के सहप्रभारी राजेन्द्र जोशी ने बताया कि गत दो महीनों से मतदाता जागरुकता के विभिन्न कार्यक्रम हो रहे हैं। अब 25 नवंबर से ‘सरगम सप्ताह’ प्रारम्भ होगा। इसके पीछे उद्देश्य यही है कि प्रत्येक मतदाता, मताधिकार के बारे में जाने और इसका उपयोग करे। उन्होंने अब तक की गतिविधियों के बारे में बताया तथा कहा कि सरगम सप्ताह में विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाएं तथा आमजन भी बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाएं। इस अवसर पर लक्ष्मीनाथ भक्त मंडल के श्यामसुंदर आचार्य, राहुल रंगा, गिरिराज हर्ष, उमेश आचार्य, एडवोकेट अजय पुरोहित, मुकेश जोशी, कैलाश छीपा, राजेश पुरोहित, वैंकट व्यास, रमेश आचार्य, एडवोकेट गिरिराज व्यास आदि मौजूद थे।