बीकानेर। जातिगत आरक्षण व काले कानून एससी एसटी एट्रोसिटी एक्ट के खिलाफ अनारक्षित समाज पार्टी कैंडल मार्च निकालने जा रही है। यह कैंडल मार्च 6 अक्टूबर को शाम साढे़ छह बजे कोटगेट से पब्लिक पार्क स्थित शहीद स्मारक तक निकाला जाएगा। यह जानकारी अनारक्षित समाज पार्टी के राजस्थान प्रदेश प्रभारी डी.पी. जोशी ने रविवार को किसान भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान कही। जोशी ने कहा कि इस कैंडल मार्च में समान विचार धारा के संगठन भी उनके साथ है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में व्यापारिक संगठनों से सहयोग लेने के लिए भी बात चल रही है। जोशी ने बताया कि कैंडल मार्च का उद्देश्य जातिगत आरक्षण व एससीएसटी काले कानून से देश को हो रहे नुकसान से आमजन को जागरूक करना है। पत्रकार वार्ता में पधारे एसीएल फाउंडेशन भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष सम्पत सारस्वत ने पत्रकारों से संविधान का हवाला देते हुए कहा कि बाबा साहब ने कहा था कि राष्ट्र ही पहले है और राष्ट्र ही बाद में है इसमें व्यक्ति का कोई स्थान नहीं है। फिर यहां व्यक्ति कैसे आ गए। उनका इशारा जातिगत व्यवस्था एवं एक वर्ग विशेष को संरक्षण देने के संबंध में था। हमारे राजनीतिक दल देश को खंडित करने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने अनारक्षित शिक्षित बेरोजगारों की पीड़ा को उजागर करते हुए कहा कि 25 प्रतिशत अंक वाला सारी सुविधा भोग रहा है और 90 प्रतिशत वाला नौकरी से वंचित है। हम इस व्यवस्था का विरोध करते हैं।
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=616030075460036&id=876989499086768
सदन जैसी पवित्र जगह से एट्रोसिटी एक्ट जैसे काले कानून पारित हो रहे है यही पीड़ा है। आज हम ऐसे देश में रहे हैं जो इस प्रकार के कानून से अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम आज की तारीख में सरकारी दलित है और जो संवैधानिक दलित है वे 40-40 लाख की गाडि़यों में घूम रहे हैं। बड़े बंगलों में ऐशो आराम से रह रहे हैं। दो अप्रेल को भारत बंद के दौरान हुई अराजकता को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में सारस्वत ने कहा कि उस दिन करीब 1200 करोड़ का नुकसान हुआ था। यह नुकसान हमारी टैक्स पेयर जनता का नुकसान था। कुल मिलाकर अभी जो सिस्टम है हम उसका विरोध करते हैं यदि आज हमने इसके खिलाफ आवाज नहीं उठाई तो यह व्यवस्था मानवता के लिए खतरा बन जाएगी। इस दौरान सारस्वत ने असपा की मुहिम में समर्थन देने की भी घोषणा की। श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना से विश्वजीत पंवार ने कहा कि हमारा संगठन असपा की मुहिम में पूरा सहयोग करेगा।
उम्मीद है कि राजस्थान में सरकार बनाएंगे
पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए असपा के राष्ट्रीय महासचिव प्रवीण रस्तोगी ने कहा कि हम सब एकजुट रहे। हम एक मंच से चुनाव लड़ेंगे। राजपूत करणी सेना, सर्व समाज संघर्ष समिति व एसीएल फाउंडेशन भारत के सहयोग से असपा पूरे प्रदेश में चुनाव लड़ेगी। हम सभी 200 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेंगे और ज्यादा से ज्यादा सीटें जीतेंगे। रस्तोगी ने कहा कि हम उम्मीद करतें ही राजस्थान में इस बार असपा ही सरकार बनाएगी। रस्तोगी ने समर्थन देने पर श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना, सर्व समाज संघर्ष समिति व एसीएल फाउंडेशन भारत का आभार भी प्रकट किया। प्रेसवार्ता में असपा से बीकानेर जिला प्रभारी विनोद भाटी, महिला प्रभारी अनु केवलिया, विधि प्रकोष्ठ के संभागीय प्रभारी एडवोकेट पंकज जोशी आदि मौजूद थे।