hellobikaner.in

Share

हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.in, बीकानेर।  कल देर शाम खादी ग्रामोद्योग में कार्यरत संविदा कर्मी की गर्मी चढ़ने से मौत हो गई थी । इस मामले को लेकर परिजनों ने खादी ग्रामोद्योग प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है।

 

 

बताया जा रहा है काम पर संविदा कर्मी उमस,गर्मी से बेहोश हो गया और उसने पीबीएम अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड दिया। जिसके बाद गुस्साए परिजनों ने मृतक के परिजनों ने शव लेने से इनकार कर दिया। परिजनों ने पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी के बाहर धरना लगा दिया है। परिजनों ने खादी के कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है।

युवक इस तेज उमस व गर्मी होने के कारण बेहोश होकर गिर गया। उसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उसकी मृत्यु हो गई। परिजनों ने बताया कि युवक की मौत होने के बावजूद भी कोई अधिकारी उनकी सुध लेने तक नहीं आया।

 

गुस्साए परिजनों ने मोर्चरी के बाहर धरना लगाकर शव लेने से इनकार कर दिया। जिसके बाद मौके पर पहुंचे प्रशासन के आलाधिकारियो ने परिजनों से वार्ता की । दोनों पक्षों में मृतक के परिजनों को साढे ग्यारह लाख का मुआवजा,मृतक आश्रित को संविदा पर नियुक्ति पर सहमति जताई। जिसके बाद मृतक के परिजन शव को लेने के लिए राजी हुए।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page