पूर्व सिंचाई मंत्री देवीसिंह भाटी पहुंचे मौके पर की त्वरित मदद
श्रीकोलायत hellobikaner.in बीकानेर जिले की जयमलसर रोही में आगजनी की गम्भीर घटना हुई है। सोशल एक्टिविस्ट डूंगरसिंह तेहनदेसर ने बताया कि जयमलसर में पप्पूराम नायक पुत्र भगवानाराम नायक ढाणी (झोंपड़े) में अपने परिवार के साथ निवास करता है।
गुरुवार को फसल का बेचान कर लाखों की नगदी झोंपड़े में लाकर रखी थी। इसके साथ ही घर में सोने चांदी के आभूषण, अनाज एवं अन्य घरेलू सामान था। झोंपड़े में अचानक कहीं से आग लग गई तो सारा सामान आग में जलकर स्वाहा हो गया है, गनीमत रही कि जब आग लगी तब झोंपड़ों में कोई था नहीं तो जनहानि नहीं हुई।सूचना मिलने पर पूर्व सिंचाई मंत्री देवीसिंह भाटी एवं उनके पोते युवा नेता अंशुमानसिंह भाटी आगजनी के घटना स्थल पर पहुंचे तो पप्पूराम नायक ने सारी आप बीती बताई एवं फुट फुटकर रोने लगा।
देवीसिंह भाटी ने मौके पर एक लाख रुपए की त्वरित मदद कर परिवार को ढांढस बंधाया, नगदी अंशुमानसिंह भाटी ने अपने हाथों से पप्पूराम नायक को सौंपी।
इसके साथ ही पूर्व मंत्री भाटी ने राज एवं प्रशासन से हरसम्भव मदद का भरोसा दिलाया एवं समाज के आस पास के लोगों से भी आगजनी की घटना से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता सहित विभिन्न प्रकार की मदद करने की अपील की है।
गौरतलब है कि भाटी आगजनी की घटनाओं को लेकर गम्भीर रहते है भलुरी भीषण अग्निकांड एवं सोनगिरि कुआ क्षेत्र में पटाखों से लोगों के घरों में लगी आग के परिवार को समाज के सहयोग से उन्होंने पुनर्वास की व्यवस्था करवाई थी जिसके लिए राज्यभर में भाटी को साधुवाद दिया गया था।