Share

जयपुर hellobikaner.in ए.सी.बी. मुख्यालय के निर्देश पर जालोर इकाई द्वारा आज मंगलवार को पाली में कार्यवाही करते हुये कमल किशोर पटवारी हल्का-पाली-द्वितीय, जिला पाली को उसके दलाल चिकूराम सांसी (प्राईवेट व्यक्ति) को परिवादी से 30 हजार रूपये की रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों गिरफ्तार किया था। ट्रैप के पश्चात ए.सी.बी. की टीम द्वारा आरोपी पटवारी के पाली स्थित निवास एवं अन्य ठिकानों की तलाशी में कुल 12 लाख
20 हजार रुपये से अधिक की नगदी, सोना-चांदी एवं बेशकीमती परिसंपतियों के दस्तावेज मिले हैं।

 

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि ए.सीबी. की जालोर इकाई द्वारा परिवादी द्वारा शिकायत पर कमल किशोर पटवारी हल्का-पाली-द्वितीय, जिला पाली द्वारा अपने दलाल चिकूराम सांसी (प्राईवेट व्यक्ति) सहित 30 हजार रूपये की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया था।

ट्रैप के पश्चात ए.सी.बी. पाली-द्वितीय के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महिपाल चौधरी के नेतृत्व में ए.सीबी. टीम द्वारा आरोपी पटवारी कमल किशोर के निवास स्थान मकान नं0 240, आशापुरा नगर, खोडे़पुरा बालाजी रोड़, पाली एवं मकान नं0 1340, सूर्यानगर, पाली की तलाशी ली गई। तलाशी में 12 लाख 20 हजार रुपये से अधिक की नगदी, करीब 150 ग्राम सोना, 150 ग्राम चांदी के आभूषण और करोड़ों रुपये बाजार मूल्य की बेशकीमती परिसंपतियों यथा पाली शहर में दो आवासीय मकान, कृष्णानगर पाली में दो आवासीय भूखण्ड, कृषि भूमि, बैंकों में एफ.डी./बचत खातों में जमा, एल.आई.सी. एवं म्यूचुअल फंड में निवेश के दस्तावेज मिले हैं।

 

एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक दिनेश एम.एन. के निर्देशन में एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत आय से अधिक संपतियाँ अर्जित करने का प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जायेगा।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page