Share

हैलो बीकानेर न्यूज़ hellobikaner.com कृषि विभाग की टीम द्वारा मंगलवार को नोखा के दासनू की रोही में औचक कार्यवाही करते हुए नकली डीएपी बनाने के 439 कट्टों के साथ जखीरा जब्त किया।

 

 

उपनिदेशक कृषि (विस्तार) कैलाश चौधरी ने बताया कि जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल के निर्देशानुसार यह कार्यवाही की गई। इसके लिए सहायक निदेशक अमर सिंह गिल के नेतृत्व में कृषि अधिकारी सुभाष चन्द्र ने नकली डीएपी बनाने का जखीरा पकड़ा।

 

 

कृषि अधिकारी मुकेश गहलोत, सहायक कृषि अधिकारी राकेश व राजेश तथा कृषि पर्यवेक्षक प्रियंका टीम में शामिल रहे। नकली डीएपी बनाने का यह कारखाना काकड़ा निवासी महावीर पुत्र बंशीलाल विश्नोई द्वारा संचालित किया जा रहा था।

 

मौके पर डीएपी बनाने के 439 कट्टे टीम द्वारा सीज किए गए। इसके अतिरिक्त मौके पर लगभग एक हजार खाली थैले बरामद हुए, जो कि उत्तम डीएपी व इफको डीएपी ब्रांड के हैं, जिनमें नकली डीएपी भरा जा रहा था। नकली डीएपी खाद मिनरल ग्रेन्यूल्स के नाम से हापुड़ (यूपी) से आया बताया गया।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page