Share

बीकानेर में त्याग और बलिदान का पर्व ईदुलजुहा आज मनाया गया। कुरबानी के इस पर्व को लेकर नगर में सोमवार रात तक बकरों की खरीद-फरोख्त होती रही। ईद मनाने के साथ ही परंपरागत चूरमा भी बनाया गया। आज सुबह बडी ईदगाह सहित नगर की विभिन्न मस्जिदों में ईद की सामूहिक नमाज अदा की गई। नयाशहर स्थित बडी ईदगाह में सुबह नायब शहर काजी शाहनवाज हुसैन ने ईद की नमाज अदा करवाई, शहर काजी हाजी मुश्ताक अहमद ने ईद का खुतबा पढ़ा। ईद की नमाज के बाद नमाजी आपस में गले मिलकर एक-दुसरे को ईद की मुबारकबाद दी।

2-eid-par-mubarak-bad-11 1-nayasehar-thane-ke-pass-eid-ghaha-7 1-nayasehar-thane-ke-pass-eid-ghaha-9 2-eid-par-mubarak-bad-7

इस मौके पर बीकानेर सांसद एवं केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल व बीजेपी नेता अनवर अजमेरी ने नमाजीयों से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। पूर्व कांग्रेस मंत्री डॉ. बी.डी.कल्ला व शहर कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत ने भी ईदगाह पहुंचकर ईद की मुबारकबाद दी। ईदगाह कमेटी के संरक्षक हाफिज फरमान अली के नेतृत्व में ईद की नमाज की व्यापक तैयारियां की गयी थी। ईद-ए-कुरबानी के अवसर पर अल्लाह की राह में कुर्बानी की गई इस सिलसिले में सोमवार को देर रात तक कसाइयों की बारी, गजनेर रोड ओवरब्रिज के नीचे अस्थाई बकरा मंडियों में बकरों की खरीद फरोख्त जारी रही। फोटो – राजेश छंगाणी

About The Author

Share

You cannot copy content of this page