Share
नोटबन्दी से आर्थिक अराजकता में धकेला देश को-भरतराम 
सरकार की हठधर्मिता से छोटे कारोबारी किसान कर्जदार-राजेन्द्र
विकाशील देश की जीएसटी लगाकर दयनीय दशा की-यशपाल
सरकार मना रही 150 से अधिक लोगो की मौत का जश्न-गोपाल
हैलो बीकानेर| 8 नवम्बर-नोटबन्दी और जीएसटी पर आज अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार बीकानेर शहर जिला कांग्रेस और देहात कांग्रेस का संयुक्त धरना जिला कलेक्टर कार्यालय के आगे सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक चला|
धरने के दौरान कांग्रेस पदाधिकारियो ने नोटबन्दी और जीएसटी को बिना तैयारी लागू करने पर केंद्र सरकार की कठोर शब्दो मे निंदा की नेताओ ने इस अवसर पर विस्तारित रूप से केंद्र सरकार की अलोकतांत्रिक कार्यशैली पर कड़ी भर्त्सना की| फोटो : राजेश छंगानी
धरने को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष बीकानेर प्रभारी श्री भरतराम मेघवाल ने कहा कि नोटबन्दी के घाव से देश उभरा ही नही था कि जीएसटी ने कोड में खाज का काम कर दिया| भरतराम कहा कि बिनतैयारी के देश को आर्थिक अराजकता में धकेलने का कार्य केंद्र सरकार ने किया भरतराम ने रोजगार धार्मिक उन्मांद और कमजोर विदेशी नीतियों पर केंद्र सरकार को आड़े हाथोलिया|
प्रदेश सचिव शहर कांग्रेस प्रभारी श्री राजेन्द्र चौधरी ने कहा कि नोटबन्दी से देश को बहुत बड़ा घाटा हुआ एक तरफ तो फसलो की बुआई और बेचान का समय और दूसरी तरफ शादियों का माहौल दोनों ही परिस्थिति में आमजन अपने को ठगा हुआ महसूस करने लगा सबसे ज्यादा तो किसान और छोटे व्यापारी कर्जदार हो गए और फिर जीएसटी ने रही सही कसर पूरी कर दी चौधरी ने कहा कि यह सरकार अपनी हठधर्मिता के चलते इस देश की लुटिया डुबोने में लगी है|
जिला कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत ने कहा कि नोटबन्दी केंद्र सरकार की पुरी तरह विफल रही जिस उधेश्य को लेकर नोटबन्दी हुई उस पर 1 प्रतिसत  भी केंद्रे सरकार सफल नही हुई ऊपर से जीएसटी लगाकर देश के विकास को ठप कर दिया गया यस सरकार आमजन के लिए नही उद्योगपतियों के लिए काम करती है|
कांग्रेस नेता गोपाल गहलोत ने कहा कि आज पूरा देश काला दिवस मना रहा है और केंद्र सरकार की गलत नीतियों से देश बर्बादी की चौखट पर पहुंच रहा है ऊपर से बीजेपी की हिम्मत देखो जिस नोटबन्दी से 150 से अधिक बेकसूर लोग बैंको की लाइन में शहीद हुए उनकी मौतों का जश्न मना रही है उसे आमजन की पीड़ा का कोई भान नही |
धरने को वरिष्ठ कांग्रेसी नेता जनार्दन कल्ला भवानीशंकर शर्मा नगर निगम नेता प्रतिपक्ष जावेद परिहार प्रदेश सचिव जिया उर रहमान आरिफ वरिष्ठ उपाध्यक्ष अब्दुल मजीद खोखर मुकेश राजस्थानी मोहिनी देवी हीरालाल हर्ष मासूक अहमद उपाध्यक्ष गजेंदर सिंह सांखला अयूब सोढा टिंकू भाटी कमला विश्नोई  सुशील थिरानी पीसीसी सदस्य मकसूद अहमद महासचिव विक्की चढ़ा ललित तेजस्वी अनिल कल्ला नंदलाल जावा आंनद जोशी पार्षद शहाबुदीन भुट्टो यूथ कांग्रेस प्रदेश सचिव शाबिर अहमद यूथ अध्यक्ष आज़म अली अरुण व्यास लोकसभा महासचिव फिरोज भाटी आईटी सेल अध्यक्ष जयदीप सिंह चित्रेश गहलोत ओबीसी अध्यक्ष हसन अली एससीएसटी गोवर्धन मीणा महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुनीता गौड़ मुमताज़ बानो आशा देवी स्वामी मुमताज़ शेख सपना तिवारी इंद्रा शर्मा शबनम सरस्वती लेघा अल्पसंख्यक अध्यक्ष अमजद अबासी सेवादल के अकबर इंटक के हेमंत किराडू ओबीसी प्रदेश सचिव शिवजी स्वामी शहर कांग्रेस सचिव राहुल जादुसंगत मनोज चौधरी सोहन चौधरी अब्दुल रहमान लोदरा पाबूराम नायक राज भटनागर टीकूराम मेघवंशी मनोज किराडू शिव गहलोत  पूर्व पार्षद रमजान कच्छावा मगन पानेचा अहमद अली भाटी प्रवक्ता नितिन वत्सस ने संबोधित करते हुए नोटबन्दी पर केंद्र सरकार को जमकर कोसा|
शाम को 6 बजे पब्लिक पार्क स्थित इंदिरा गांधी जी की प्रतिमा स्थल से जिला कलेक्टर कार्यालय तक केंडल मार्च निकालकर नोटबन्दी के दौरान शहीद हुए लोगो को श्रद्धांजलि अर्पित की गई और उनकी आत्मिक शांति हेतु धरना स्थल पर 2 मिनट का मौन रखा गया|
धरने की शुरुआत वंदेमातरम से हुई और समाप्ति राष्ट्रगान से और धरना स्थल पर भाषणों के बीच बीच मे देश भक्ति गीतों का कार्यक्रम भी हुआ|

About The Author

Share

You cannot copy content of this page