चूरू. लोहिया महाविद्यालय सभागार में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में सम्मानित विधार्थियों के साथ अतिथि

Share

हैलो बीकानेर न्यूज नेटवर्क, चूरू, जगदीश सोनी, आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा, राजस्थान, जयपुर के दिशानिर्देशानुसार राज्य सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में राजकीय लोहिया महाविद्यालय, चूरू में विद्यार्थियों के लिए सरकार की फ्लेगशिप एवं जनकल्याणकारी योजनाओं से सम्बन्धित आयोजित साहित्यिक गतिविधियों का आयोजिन दिनांक 19.12.2022 से दिनांक 24.12.2022 तक किया गया।

 

 

उक्त प्रतियोगिताओं के विजेताओं को दिनांक 26.12.2022 को महाविद्यालय सभागार में पुरस्कार वितरण समारोह में प्रमाण-पत्र एवं पुरस्कार वितरित किये गये। पुरस्कार वितरण समारोह की मुख्य अतिथि पायल सैनी, सभापति, नगरपरिषद्, चूरू थी। प्रो. महावीर सिंह, प्राचार्य ने इस कार्यक्रम की अध्यक्षता की तथा प्रतियोगिता संयोजक प्रो. सुरेश कुमार व सह-संयोजक डॉ. मंजु शर्मा तथा वरिष्ठ संकाय सदस्य डॉ. शेर मोहम्मद कार्यक्रम में मंचाशीन थे।

 

 

पायल सैनी का स्वागत महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. महावीर सिंह, डॉ. मंजु शर्मा, छात्रसंघ अध्यक्ष अनिल कुमार व छात्रसंघ महासचिव अनिश खान ने पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। पुरस्कार वितरण समारोह में महाविद्यालय के 90 छात्र-छात्राओं को विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने पर प्रमाण-पत्र तथा प्रतीक चिह्न प्रदान किये गये तथा 240 विद्यार्थियों को प्रतियोगिताओं के प्रथम चरण में विजेता रहने पर प्रमाण-पत्र दिये गये।

 

 

डॉ. सुमेर सिंह ने राज्य सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने पर जन-कल्याणकारी बजट घोषणाओं के उपलक्ष में आयोजित मॉडल स्टेट राजस्थान साहित्यिक प्रतियोगिता के अन्तर्गत आयोजित प्रश्नोत्तरी, आशु भाषण व निबन्ध प्रतियोगिताओं के बारे में जानकारी प्रदान की तथा राज्य सरकार की जन-कल्याणकारी बजट घोषणाओं पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को उक्त योजनाओं की जानकारी प्रदान की। पायल सैनी, सभापति, नगरपरिषद्, चूरू ने मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए महाविद्यालय के विद्यार्थियों को सांस्कृतिक एवं साहित्यिक गतिविधियों में बढ-चढ़कर भाग लेन एवं पुरस्कार पाने के लिए प्रोत्साहित किया।

 

 

उन्होंने कहा कि मैं भी इसी महाविद्यालय की छात्रा रही हूं व मेरे विद्यार्थी जीवन की यादें आज भी मेरे जहन में ताजा हैं। छात्रसंघ के महासचिव अनिश खान व प्राचार्य प्रो. महावीर सिंह के अनुरोध पर उन्होंने महाविद्यालय के मुख्य द्वार की सड़क व रैम्प पर इंटरलॉक लगाकर सुन्दर बनाने एवं महाविद्यालय भवन एवं पश्चिम दिशा की चारदीवारी के बीच इंटरलॉक लगाकर पार्किंग स्थल विकसित करने की घोषणा की। उक्त घोषणा करते हुए उन्होंने कहा कि ये दोनों कार्य मैं इस महाविद्यालय में आगामी कार्यक्रम में उपस्थित होने से पूर्व पूर्ण करवा दूंगी।

 

 

सभापति नगरपरिषद्, चूरू द्वारा की गई उक्त घोषणा की महाविद्यालय संकाय सदस्यों व विद्यार्थियों ने करतल ध्वनि के साथ प्रशंसा की। पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का संचालन डॉ. सुमेर सिंह ने किया तथा डॉ. संजु झाझड़िया, विनित कुमार ढाका, सुचित्रा मांझू, डॉ. दिनेश कुमार चारण, डॉ. के. सी. सोनी, मुकेश कुमार मीणा, आशीष शर्मा, अशोक कुमार, डॉ. सी. एल. वर्मा, डॉ. प्रशान्त कुमार, मधु चौधरी, डॉ. सरोज हारित, लाल चन्द चाहर, उर्मिला फगेड़िया, मो. जावेद खान, डॉ. सुनील कुमार, डॉ. वीना ढेनवाल, डॉ. रूपा शेखावत, ट्विंकल शर्मा आदि ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया। महाविद्यालय के समस्त संकाय सदस्य व बड़ी संख्या में विद्यार्थी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page