हैलो बीकानेर न्यूज नेटवर्क, जयपुर, hellobikaner.com सीईएससी राजस्थान के कॉरपोरेट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन यहां ए आर एकेडमी ग्राउंड पर किया गया। टूर्नामेंट के फाइनल मैच में जयपुर की टीम ने कोटा (केईडीएल) को 7 विकिट से हराकर दूसरी बार ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया।
टूर्नामेंट में जयपुर, कोटा, बीकानेर और भरतपुर की टीमों ने हिस्सा लिया। पहला मैच कोटा (केईडीएल) और भरतपुर (बीईएसएल) के बीच हुआ जिसमें कोटा ने भरतपुर को 8 विकिट से हराया। कोटा टीम ने 49 रन का टारगेट आसानी से पूरा कर लिया। मैन ऑफ द मैच विजय सिंह शेखावत रहे। उन्होंने 31 बनाए और दो विकिट लिए।
दूसरा मैच बीकानेर (बीकेईएस एल) और जयपुर के बीच हुआ। जयपुर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकिट पर 115 रन बनाए। बीकानेर की टीम 100 रन ही बना सकी। मैन ऑफ द मैच जयपुर टीम के कैप्टन आशीष सैनी घोषित किए गए। उन्होंने 46 रन बनाए और एक विकिट लिया।
फाइनल मैच जयपुर और कोटा के बीच हुआ। कोटा ने 9 विकिट खोकर 69 रन बनाए, इसके जबाव में 3 विकिट पर आसानी से 70 रन बनाकर मैच जीत लिया। जयपुर की ओर से दीपक सिंह ने 31 रन बनाए।
जसोदिप्ता सेनगुप्ता को मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरिज घोषित किया गया। जसो ने 33 रन बनाए और तीन विकिट लिए।