चूरू.नगर परिषद द्वारा नववर्ष पर आपणी पाठशाला के बच्चों को दाल का हलवा खिलाती सभापति पायल सैनी

Share

हैलो बीकानेर न्यूज नेटवर्क, चूरू, जगदीश सोनी सभापति पायल सैनी ने आपणी पाठशाला में पढ़ रहे कच्ची बस्ती एवं झुग्गी झोपड़ी के बच्चों के साथ नया साल मनाया। चूरू की देपालसर रोड पर शहर की झुग्गी-झोपड़ियों व आपणी पाठशाला के बच्चों को नगर परिषद सभापति पायल सैनी ने मिठाई खिलाई और उनके साथ समय बिताया। इस मौके पर सैनी ने बच्चो के साथ संवाद करते हुए उनका हौसला बढ़ाया और उनसे पढ़ाई लिखाई पर चर्चा करते हुए उनसे कहा कि वे मन लगाकर पढ़ाई करें और अपना जीवन बदलने की दिशा में काम करें।

 

 

सैनी ने आपणी पाठशाला संचालकों की सराहना करते हुए कहा कि आज के समय में जरूरतमंद बच्चो के लिए किसी भी प्रकार की पहल सराहनीय है। उन्होंने कहा कि हम सभी को अपने फालतू के खर्चाे पर लगाम लगाकर जरूरतमंदों की भलाई के काम करने चाहिए। उन्होंने बच्चों के अभिभावकों से भी कहा कि वे अपने बच्चों की पढ़ाई पर खास ध्यान दें, इससे उनकी और पूरे परिवार की जिंदगी बदल जाएगी।

 

 

 

उन्होंने कहा कि आज नववर्ष पर झुग्गी झोपड़ियों के बच्चों को मिठाई खिलाकर मन को आत्म संतुष्टि मिली है। आज के युग में बेफालतू के खर्चों पर लगाम लगाकर ऐसे बच्चों पर खर्च करें। ईश्वर आपको हर कार्य मे सफलता जरूर देगा। हमें ऐसे बच्चों को शिक्षित करने के लिए ठोस कदम उठाने चाहिए ताकि आगे जाकर ये बच्चे अपना वर्चस्व बना सके। भामाशाहो को ऐसे बच्चों की तरफ भी ध्यान देना चाहिए। ऐसे बच्चों को सिर्फ आर्थिक सहयोग और मार्गदर्शन मिलना जरूरी है। ऐसे बच्चों के अभिभावकों को अपने बच्चों को शिक्षा के मंदिर में लाना होगा।

 

 

 

सभापति ने कहा कि राज्य सरकार ने ऐसे बच्चों के लिए निशुल्क शिक्षा का प्रावधान कर रखा है। अभिभावकों को तो सिर्फ अपने बच्चों को शाला में अध्ययन के लिए भेजने की जरूरत है। जब ये बच्चे शाला में जायेंगे तभी ये शिक्षित होंगे। पार्षद अली मोहम्मदभाटी, शाहरुख खान, तौफीक खान, शाहिद खान व पाठशाला के ओमपं्रकाश उपस्थित थे।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page