बालिका शिक्षा और रामदेवरा पैदल यात्रियों के लिये सेवारत रही चंद्रप्रभा
बीकानेर। पूर्व विधायक गोकुल प्रसाद पुरोहित की बहन और समाजसेविका चन्द्रप्रभा आचार्य की प्रथम पुण्यतिथि पर समाज के गणमान्यजन सहित परिवारजनों ने श्रद्धांसुमन अर्पित करते हुए उनके जीवन से जुड़े प्रसंग साझा किये।
चंदप्रभा स्मृति संस्थान के तहत आयोजित श्रंद्धाजंलि कार्यक्रम मे शहर युथ काॅग्रेस अध्यक्ष नवनीत आचार्य ने कहा कि स्मृति शेष चंद्रप्रभाजी ने जीवन पर्यंत महिला शिक्षा पर बल दिया। उन्होने अपने परिवार की महिलाओं के साथ सर्व समाज की बालिकाओं को शिक्षा लेने के प्रेरित करती रही। जरूरतमंद बालिकाओं का शिक्षा व्यय उठाकर प्रतिभावान बालिकाओं को अवसर देती रही।
संस्था के अध्यक्ष विक्रमादित्य हर्ष ने कहा कि जीवन मे उन्होने भी संघर्ष देखा है और उसके दुसरों के संघर्ष को समझते हुए हमेशा सहयोग करना चंद्रप्रभाजी की विशेषता रही है।
अतुल आचार्य ने श्रंद्धाजलि कार्यक्रम का संचालन करते हुए बताया कि प्रभादेवी द्वारा बाबा रामदेव पैदल यात्रियों के लिये चिकित्सा-दवाईयां, खान-पान उपलब्ध करवाते हुए लम्बे समय तक सेवा कार्य किया। इस दौरान उनके पुत्र वीरेन्द्र आचार्य, पुत्रवधु कलावति, मूलीदेवी, समाजसेवी अनिल आचार्य, अर्चना थानवी, रचना, अंजलि, अलकेश व्यास, अभिषेक, आनन्द, ललिता व्यास, उमाशंकर मोदी, अनिल राठोड़, सुनील आचार्य, डाॅ सुधांशु व्यास, डाॅ राजकुमार कल्ला, भवानी शंकर आचार्य ने भी श्रंद्धाजलि अर्पित की।