hellobikaner.in

Share

हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.in, अजमेर।  राजस्थान लोकसेवा आयोग प्रबंधन ने अभ्यर्थियों से शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से ही करने के नियम को जारी रखते हुये एक जनवरी 2024 से पोस्टल आर्डर के जरिये शुल्क लेना बंद कर दिया गया है। आयोग द्वारा संशोधन शुल्क, विस्तृत आवेदन-पत्र के साथ लिया जाने वाला शुल्क आदि केवल ऑनलाइन माध्यम से ही स्वीकार किये जा रहे हैं।

 

आयोग की ओर से समस्त अभ्यर्थियों को जरिये प्रेस नोट सूचित किया गया है कि आयोग को किया जाने वाला शुल्क भुगतान ऑनलाइन माध्यम से ही किया जाये। किसी भी परिस्थिति में पोस्टल आर्डर इत्यादि से किया जाने वाला ऑफलाइन शुल्क आयोग द्वारा स्वीकार नहीं किया जाएगा एवं इसके लिए अभ्यर्थी स्वयं जिम्मेदार होगा।


आयोग सचिव ने बताया कि आयोग को भेजे जाने वाले ऑनलाइन शुल्क के लिये अभ्यर्थी एसएसओ आईडी पर लॉगिन करने के बाद रिक्रूटमेंट पोर्टल पर उपलब्ध ’’पेमेंट फॉर ऑफलाइन सर्विस’’ पर क्लिक कर शुल्क के प्रयोजन का चयन कर ऑनलाइन माध्यम से ही शुल्क जमा करायें। ऑनलाइन शुल्क जमा करने के बाद रसीद का प्रिंट अवश्य लें। इस रसीद को आयोग में प्रस्तुत किये जाने वाले विस्तृत आवेदन-पत्र अथवा संशोधन के लिये प्रस्तुत किए जाने वाले ऑफलाइन पत्र के साथ संलग्न किया जाये।


आयोग द्वारा आरटीआई के तहत आवेदन को भी केवल ऑनलाइन ही स्वीकार किया जा रहा है। इसके तहत की जाने वाली प्रथम अपील भी एक जुलाई 2024 से ऑनलाइन माध्यम से ही स्वीकार की जायेगी। उल्लेखनीय है आयोग द्वारा अभ्यर्थियों की सुविधार्थ सूचना प्रौद्योगिकी के माध्यम से विभिन्न प्रक्रियाओं को निरंतर ऑनलाइन किया जा रहा है। इनसे अभ्यर्थियों को विभिन्न आवेदन, शुल्क भुगतान तथा परिवेदना दर्ज कराने जैसी सुविधायें ऑनलाइन ही प्राप्त हो रहीं है। इससे आयोग की प्रक्रियाओं में गति के साथ ही अभ्यर्थियों के समय, श्रम एवं धन की बचत भी हो रही है।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page