Share

राजस्थान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा की कल परिणाम आएंगे, अच्छे परिणाम आएंगे। मैंने पहले भी कहा कि एग्जिट पोल पहले भी सत्य साबित नहीं हुए है। अच्छे परिणाम आने की हमें पूरी उम्मीद है।

सवाल: वसुंधरा जी भी इसी फ्लाइट से आई है आपकी मुलाकात नहीं हुई?
मुझे नहीं मालूम था की मैडम फ्लाइट में बैठी हुई है वो फर्स्ट क्लास में बैठी हुई थी और मैं पीछे इकोनॉमी क्लास में बैठा हुआ था तो इसलिए मुझे तो नहीं मालूम, मुझे तो अभी मालूम पड़ा की वसुंधरा जी भी अभी उतर रही है तो फर्स्ट क्लास पैसेंजर को पहले उतारते है हम लोग रोक देते है जब वो लोग उतर जाते है उसके बाद में हमारी बारी आती है तो मेरी बारी लेट आई वर्ना मैं जरूर उनको नमस्कार करता. वो विदेश से लौटी है इसलिए मैं उनको अपनी शुभकामनाये देता पर मुझे पता नहीं चला.

सवाल: क्या मैडम पांच साल विदेश में ही रहने वाली है?
यह नहीं मालूम अभी शायद विदेश से आई है इसीलिए सब लोग उनका स्वागत करने आये है.

सवाल: जिस तरीके की राजनीति हो रही है ओछी राजनीति मोदी कर रहे है…
देखिए ये लोग कल परिणाम पहले आने दीजिए उसके बाद बात करेंगे की देश किस दिशा में जा रहा है. देश की दिशा और दशा कल के पब्लिक के मेंडेट पर निर्भर करेगी मेरा मानना है. यह लोकतंत्र है लोकतंत्र में लोग किस तरह अपना मेंडेट देते है यह बहुत कुछ निर्भर करता है की आगे देश किस दिशा में जायेगा.

सवाल: EVM को लेकर आप कल मिले तो चुनाव आयोग से, क्या रहा सर?
ईवीएम को लेके तो एक यह कहना था की जिस रूप में ईवीएम को लेकर शिकायते आ रही है जगह जगह से यूपी के अंदर विशेष रूप से, मध्यप्रदेश में व और राज्यों में भी तो उसकी पूरी सुरक्षा होनी चाहिए, नंबर दो वीवीपैट की मशीने है उसकी शुरू में गिनती कर लीजिए तो ज्यादा ठीक रहेगा बाद में कॉम्प्लिकेशन पैदा हो सकते है. अब फैसला करना है वो तो चुनाव आयोग करेगा हमने अपनी बात कह दी पर मेरा बेसिकली मानना यह है सुप्रीम कोर्ट जब मान चूका है इस ईवीएम मशीनों में टेम्परिंग हो सकती है तभी उन्होंने पंद्रह हजार करोड़ रूपये खर्च करने पड़े और वीवीपैट लगाना पड़ा तो वीवीपैट लगवाया इसलिए गया की टेम्परिंग हो सकती है और जब टेम्परिंग हो सकती है तो बेसिक सवाल आता है की आप इन मशीने के जरिये चुनाव करवा क्यों रहे हो? अमेरिका में, इंग्लैंड में सब देशो में पहले मशीने आई थी अब मशीने हट गई और बैलेट पेपर से चुनाव होते है तो हमारे मुल्क में क्यों नहीं हो सकते है मेरा मानना है.

सवाल: जोधपुर से वैभव जी जीत रहे है?
सब कुछ जनता का जो मेंडेट होगा वो हमारे लिए शिरोधार्य होगा विथ हुमिलिटी हम उसको स्वीकार करेंगे तो हमें विश्वास है की जनता का मेंडेट हमारे पक्ष में आएगा, जो भी आएगा उसको हम नम्रता के साथ में स्वीकार करने जा रहे है और हर राजनैतिक पार्टी को स्वीकार करना चाहिए पर केदारनाथ में, बद्रीनाथ में जाओ कभी आप ध्यान में बैठ जाओ और पूरे देश को मेसेज देवो धुर्वीकरण का यह इलेक्शन कमीशन को सोचना चाहिए था की उनकी ड्यूटी क्या है वो उन्होंने नहीं निभाई है और मैं समझता हूँ की पूरे चुनाव का धुर्वीकरण करने का प्रयास किया गया बिना कोई एजेंडे के चुनाव लड़ा गया है बार बार राहुल गांधीजी चाहते थे की देश की समस्याए क्या है, युवाओ के रोजगार का क्या होगा, किसानो की समस्याओ का क्या होगा ये सब इश्यू होते है, इश्यू बेस राजनीति नहीं की बीजेपी ने, प्रधानमंत्री जी ने राष्ट्रवाद के नाम पर, सेनाओ के नाम पर, मंदिर के नाम पर चुनाव जीतने का प्रयास किया अब देखते है वो कितने सफल होते है.

सवाल: पानी की समस्या…
पानी की बहुत भयंकर समस्या है और सरकार को इस बात की जानकारी है और उसी ढंग से हम लोगो ने काफी व्यवस्था की है तब भी गर्मी बहुत भयंकर पड़ रही है मैं समझता हूँ की और कोई कमी नहीं रखेगी सरकार और हम लोग पूरी मॉनिटरिंग करने जा रहे हैं मैं उम्मीद करता हूँ की कम से कम परेशानी लोगो को हो यह हमारा प्रयास रहेगा.

About The Author

Share

You cannot copy content of this page