hellobikaner.com

Share

हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.com,                जयपुर। राजस्थान सरकार के पूर्व उपमुख्यमंत्री रहे कांग्रेस के नेता सचिन पायलट (Sachin Pilot) आज प्रेस वार्ता कर राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के विधायकों के पैसे लेने के लगाये आरोपों को बेबुनियाद एवं झूठे बताते हुए इन्हें नकार दिया उन्होंने साफ़ शब्दों में कहा की सीएम का भाषण सुनने के बाद लगता है कि उनकी नेता सोनिया गांधी नहीं, बल्कि उनकी नेता वसुंधरा राजे सिंधिया है।

 

 

 

 

 

सचिन पायलट ने आज यहां पत्रकारों से बातचीत में यह बात कही। उन्होंने गहलोत के धौलपुर में दिए बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि एक तरफ यह कहा जा रहा है कि भाजपा हमारी सरकार को गिरा रही थी। दूसरी तरफ कहा जाता है कि सरकार को बचाने का काम वसुंधरा राजे कर रही थी। यह जो विरोधाभास है इसको समझना चाहिए, आप कहना क्या चाह रहे है, यह स्पष्ट कर देना चाहिए।

सचिन पायलट ने कहा “मैं पिछले डेढ़ साल से चिट्ठी लिख रहा हूं कि वसुंधरा राजे की सरकार के शासन में हुए भ्रष्टाचार को लेकर गहलोत सहित हमने भ्रष्टाचार के जो आरोप लगाए और कांग्रेस की सरकार बनने पर जांच कराने की बातें कहीं गई, इन आरोपों की जांच कराई जाये। लेकिन इन आरोपों की जांच क्यों नहीं हो पा रही है , अब मुझे समझ में आ रहा है कि अब तक जांच क्यों नहीं हुई। मेरे चिट्ठी लिखने के बावजूद कार्रवाई नहीं हुई।”

 

 

 

 

सचिन पायलट ने कहा ” मैं इस मांग को लेकर गत 11 अप्रैल को जयपुर में अनशन पर भी बैठा। अब मैं नाउममीद हूं क्योंकि तथ्य सामने आ रहे है, कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है और क्यों नहीं होगी, बात भी साफ है। इसलिए मैं ऐसा मानता हूं कि जनता ही भगवान और जनता जनार्दन के सामने नतमस्तक होना पड़ेगा। पायलट ने कहा कि उन्होंने भ्रष्टाचार के खिलाफ पहले भी आवाज उठाई थी और आगे भी उठाते रहेंगे।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page