hellobikaner.com

Share
हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.com, जयपुर। मुख्य सचिव उषा शर्मा ने बुधवार को शासन सचिवालय में 15 दिसंबर को मुख्यमंत्री एवं मंत्रीपरिषद के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों के संबंध में आयोजित बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
शर्मा ने शपथ ग्रहण कार्यक्रम में प्रधानमंत्री, राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री सहित सभी नवनिर्वाचित विधायकों एवं अति विशिष्ट मेहमानों को बैठने की व्यवस्था को लेकर व्यापक निर्देश दिए। उन्होंने शपथ ग्रहण कार्यक्रम में भाग लेने वाले जन प्रतिनिधियों एवं गणमान्य लोगों को नियत स्थान तक बस से ले जाने की सुचारू व्यवस्था करने के साथ ही जेएलएन मार्ग स्थित पेड़ों की कटाई—छंटाई एवं साफ—सफाई को लेकर भी निर्देश दिए।
बैठक में डीजीपी उमेश मिश्रा, राज्यपाल के प्रमुख शासन ​सचिव सुबीर कुमार, प्रमुख शासन सचिव गृह आनंद कुमार, सचिव सामान्य प्रशासन दिनेश कुमार, सचिव टी रविकांत, जेडीसी जोगाराम, जीएडी प्रमुख सचिव दिनेश कुमार, पीडब्ल्यूडी प्रमुख शासन सचिव वैभव गा​लरिया, एलएसजी निदेशक हृदेश कुमार, पुलिस आयुक्त बीजू जोसेफ जॉर्ज एवं सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के अतिरिक्त निदेशक अरूण जोशी सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page