Share

बीकानेर hellobikaner.in जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बीकानेर के हेल्पलाईन नम्बर 8306002108 पर खाजूवाला में एक नाबालिग लड़की का बाल विवाह करवाये जाने की सूचना प्राप्त होने पर अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश व सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बीकानेर पवन कुमार अग्रवाल ने त्वरित कार्यवाही करते हुए उपखण्ड मजिस्ट्रेट, खाजूवाला व थानाधिकारी पुलिस थाना खाजूवाला को तुरंत विधि अनुसार जांच एवं कार्यवाही करने तथा यदि कोई बाल विवाह होता पाया जाए तो उसे तुरंत रूकवाये जाने हेतु निर्देश प्रदान किए।

जिस पर खाजूवाला उपखण्ड मजिस्ट्रेट मिथलेश कुमार ने अविलम्ब कार्यवाही करते हुए तहसीलदार राजस्व एवं थानाधिकारी पुलिस थाना खाजूवाला के माध्यम से जांच करवाई। जांच की जाने पर नाबालिग लड़की का बाल विवाह होने की सूचना सत्य पाई गई। जिस पर तहसीलदार राजस्व, खाजूवाला द्वारा नाबालिग लड़की के पिता को नोटिस दिया जाकर नाबालिग का बाल विवाह नहीं करवाये जाने बाबत् पाबंद किया गया।

शादियों और पंचायत राज चुनाव में कोविड-19 की एडवाईजरी की पालना सुनिश्चित हो- जिला कलक्टर मेहता

साथ ही अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश पवन कुमार अग्रवाल ने आमजन से यह अपील की है कि यदि किसी भी व्यक्ति को जिले में कहीं भी बाल विवाह होने की सूचना प्राप्त होती है तो वे कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बीकानेर के हेल्पलाईन नम्बर 8306002108 पर बाल विवाह रूकवाये जाने के संबंध में सूचना दे सकते है।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page