हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, चूरू, hellobikaner.com, नई सड़क पर नेशनल पब्लिक इंस्टिट्यूट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में क्रिसमस डे व न्यू ईयर के आगमन पर सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ होलसेल भंडार चेयरमैन मोहनलाल गढ़वाल ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर परिषद की प्रतिपक्ष नेता विमला गढ़वाल ने की। स्कूल निदेशक राजेश तेतरवाल ने बताया कि इस दिन प्रभु ईसामसीह का जन्म हुआ था।
तेतरवाल ने बताया कि हमें प्रभु ईसामसीह के बताये हुए मार्गों पर चलना चाहिए। जीवन में सामाजिक कार्यों को करना चाहिए। जिससे सामाजिक प्रतिष्ठा बनें। प्रिंसिपल मेघा शर्मा न्यू ईयर 2023 पर अच्छाई ग्रहण करने का बच्चों को संकल्प दिलवाया एवं कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम में छोटे-छोटे बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुतियों देकर सबको झूमने पर मजबूर कर दिया। निदेशक राजेश तेतरवाल ने स्कूल प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम में अध्यापक मनोज प्रजापत, दीपक सैनी, प्रीति शर्मा, प्रियंका सैनी, मुस्कान खान, ममता गढ़वाल ,श्वेता कंवर, आरती सोनी, संतोष वर्मा, पूनम व गौतम हटवाल आदि ने कार्यक्रम में भागीदारी निभाई संचालन प्राचार्या मेघा शर्मा ने किया।