hellobikaner.in

Share

जिला मुख्यालय पर बनेगा खिलौना बैंक, इसके माध्यम से आंगनबाड़ी केंद्रों तक पहुंचेंगे खिलौने

श्रीगंगानगर hellobikaner.in जिला कलक्टर रुक्मिणी रियार सिहाग की संवेदनशीलता और नई पहल से बच्चों को बचपन की खुशियां मिल सकेंगी। इस पहल के तहत जिला मुख्यालय पर खिलौना बैंक बनाया जाएगा। इसके माध्यम से आंगनबाड़ी केंद्रों में आने वाले बच्चों को खेलने के लिए सुन्दर व आकर्षक खिलौने उपलब्ध करवाए जाएंगे।

जिला कलक्टर ने बताया कि जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों को मॉडल रूप में विकसित किया जा रहा है। इन केंद्रों पर आने वाले बच्चों को खेलने के लिए खिलौने मिल सके, इसके लिए खिलौना बैंक की स्थापना की जा रही है। खिलौना बैंक के माध्यम से आंगनबाड़ी केंद्रों तक बच्चों के खेलने के लिए खिलौने पहुंचाए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि खिलौना बैंक में कोई भी नागरिक खिलौने दे सकता है। उनके द्वारा स्वयं खिलौना बैंक में खिलौने भेंट कर इसकी शुरुआत की जाएगी। उन्होंने जिले के सभी नागरिकों, दानदाताओं और भामाशाहों से भी आगे आकर खिलौना बैंक में खिलौने देने की अपील की है ताकि उनके इस प्रयास से आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों को खेलने के लिए खिलौने मिल सके। कोई भी नागरिक खिलौने देने के लिये जिला मुख्यालय पर महिला अधिकारिता विभाग से संपर्क कर सकते हैं।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page