Chairman Payal Saini

Chairman Payal Saini

Share

चूरू (जितेश सोनी) hellobikaner.com चूरू नगरपरिषद सभापति पायल सैनी के परिवार के मुखिया वरिष्ठ अधिवक्ता आनंद बालाण को बुखार एवं खांसी की शिकायत पर करवाई गई जांच में उनके कोरोना के लक्षण पाये जाने पर पोजिटिव आई रिपोर्ट के बाद जहां उन्हे तत्काल कोरोनटाइन कर दिया। वही हरकत आऎ जिले के स्वास्थ्य महकमे द्वारा सभापति पायल सैनी सहित उनके समस्त निकटतम परिवारों जनों, घरेलू नौकर, ड्राईवर, अंगरक्षक एवं सभापति के निजी सहायक सहित संबंधितों की जांच के सैपल लिये गये।

जिनकी जांच के बाद नेगेटिव रिपोर्ट आने के बाद समर्थकों, जनप्रतिनिधियों एवं आमजन ने हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हे बधाई प्रेषित की है। नगरपरिषद पीआरओ किशन उपाध्याय ने बताया कि सभापित पायल सैनी कोरोना महामारी के दौरान इसके संक्रमण के बचाव को लेकर जगह-जगह जरूरतमंद के बीच पहुॅचकर उन्हे राशन किट, मास्क, सेनेटाइजर एवं अन्य बचाव के उपकरणों का वितरण करती रहती है तथा प्रतिदिन अपने कार्यालय में पार्षदों, जनप्रतिनिधियों एवं बड़ी संख्या में आमजन की भी जनसुनवाई करती है। ऎसे में यदि सभापति कोरोना की चपेट में आ जाती तो स्वास्थ्य महकमे के लिए भी एक बड़ा संकट खड़ा हो जाता। सभापति की नेगेटिव रिपोर्ट आने के बाद सभी ने राहत की सासं ली है।

बीकानेर में शुक्रवार को विभिन्‍न इलाकों में बिजली आपूर्ति रहेगी बंद

बीकानेर : एक और कोरोना पॉजिटिव का केस आया सामने, आंकड़ा 152…

About The Author

Share

You cannot copy content of this page