चूरू, (मदन मोहन आचार्य)। जिला कलक्टर संदेश नायक बैठक में दिए गए निर्देशों के अगले ही दिन गुरुवार को हरकत में आए खनन विभाग ने कड़ी कार्यवाही करते हुए बालेरा में अवैध खनन पर तीन लाख रुपए का जुर्माना वसूलने की कार्यवाही की है।
सहायक खनिज अभियंता सहदेव सहारण ने हमारे चूरू जिला ब्यूरो चीफ मदन मोहन आचार्य को बताया कि जिला कलक्टर के निर्देश पर सक्रिय हुई टास्क फोर्स को मुखबिर से सूचना मिली कि बीदासर तहसील के बालेरा में अवैध खनन चल रहा है। इस पर विभाग की ओर से जेईएन तौफीक अहमद और दीपक चौहान मौके पर पहुंचे और अवैध खनन पाए जाने पर तीन लाख रुपए जुर्माना राशि वसूल किए जाने की कार्यवाही की। सहारण ने बताया कि जिला कलक्टर के निर्देशानुसार अवैध खनन की रोकथाम के लिए अभियान लगातार जारी रहेगा।