हैलो बीकानेर,(अविनाश आचार्य),चूरू। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार विधिक जागरूकता एवं सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार हेतु प्राप्त सचल विधिक सेवा केन्द्र एवं लोक अदालत मोबाईल वाहन को जिला न्यायाधीश योगेन्द्र पुरोहित, मुख्य न्यायिक मजि. बलदेवराज बेनीवाल, राजेश कुमार दडिय़ा तथा श्रीमती महेश्वरी बरोड ने हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया। राजेश कुमार दडिय़ा ने हैलो बीकानेर डॉट कॉम को बताया कि यह मोबाईल वाहन दिनांक 12.10.2017 से 22.10.2016 तक चूरू न्यायक्षेत्र में उपलब्ध रहेगा। सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के द्वारा आमजन को लाभान्वित करने व इनके बारे में जागृत करने के उदेश्य से उक्त वाहन को निर्धारित रूट चार्ट के अनुसार शहर, गांव-गांव व ढाणियों में पंहुचेगा। वाहन के साथ जागरूकता टीम के सदस्यों के रूप में प्रतिदिन दो अधिवक्तागण तथा दो पैरा लीगल वॉलियेन्टर्स उपलब्ध रहेंगें। वाहन के माध्यम से योजनाओं से संबंधित फोल्डर्स, पम्पलेट्स आदि का वितरण किया जायेगा तथा प्रोजेक्टर के माध्यम से विभिन्न कानूनों पर बनी लघु डाक्यूमेन्ट्री फिल्मों का प्रसारण भी किया जायेगा।