सादुलपुर (मदन मोहन आचार्य) राजगढ तहसील के जाने माने खिलाडी रियो पैराओलंपिक के दौरान (भाला फैंक) में गोल्ड मेडल जीतने वाले देवेंद्र झाझड़िया को अब बेस्ट प्लेयर ऑफ इंडिया अवार्ड से सम्मनित किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मुंबई के गोरेगांव में इकोनॉमिक्स टाईम्स की ओर से आयोजित समारोह में भारत के विश्वविख्यात शतरंज खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद ने यह अवार्ड प्रदान किया।
इस दौरान रियो में गोल्ड जीतने वाले मरियप्पा, करण जौहर, इरफान खान, सोनम कपूर जैसी हस्तियों को भी सम्मानित किया गया। समारोह में मौजूद प्रख्यात उद्योगपति कुमार मंगलम बिड़ला ने देवेंद्र को उनकी कामयाबी के लिए बधाई देते हुए कहा कि झाझडिया ने अपनी उपलब्धियों से राजस्थान का नाम पूरी दुनिया में ऊंचा किया है। समारोह में मौजूद सभी नामी हस्तियों ने देवेंद्र को रियो में गोल्ड मेडल जीतने पर बधाई दी। इस मौके स्वर्ण पदक विजेता देवेंद्र ने कहा कि उन्होंनेे खेलते समय केवल देश के लिए पदक जीतने का लक्ष्य अपने सामने रखा। उन्होने कहा कि सभी की शुभकामनाओं से उन्हें देश के लिए स्वर्ण पदक जीतने का सौभाग्य मिला और आज जब उनका नाम विश्व की इस सबसे बड़ी प्रतिस्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने वाले के तौर पर लिया जाता है तो उन्हें बहुत खुशी होती है।