Share
2 राज बटालियन एनसीसी चूरू द्वारा आयोजित ‘वार्षिक प्रमाण पत्र परीक्षा-2017‘
चूरू, जितेश सोनी। 2 राज बटालियन एनसीसी चूरू द्वारा आयोजित ‘वार्षिक प्रमाण पत्र परीक्षा-2017‘ दिनांक 25 व 26 फरवरी को सुचारू रूप से सम्पन्न हुई। इसमें कुल 191 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। दिनांक 25 फरवरी को प्रायोगिक व 26 फरवरी को लिखित परीक्षा, परीक्षा के पीठासिन अधिकारी कर्नल आर पी एम पंचाल के दिशा-निर्देश में सम्पन्न हुई। पंचाल ने सभी कैडेट्स को अनुशासित जीवन जीने के लिये प्रेरित करते हुये उन्हें सफल जीवन की शुभकामनायें दी। कर्नल एस पी एस चीमा ने भी कैडेट्स को संबोधित किया। लेफ्टिनेंट एच एस झुरिया, लेफ्टिनेंट हेमन्त मंगल ने इस परीक्षा में वार्ड मेंबर के रूप में सक्रिय भूमिका निभाई। इस दौरान लेफ्टिनेंट डाॅ सत्येन्द्र शर्मा, लेफ्टिनेंट शीशराम जाट, लेफ्टिनेंट नवीन कुमार, लेफ्टिनेंट विजयपाल मीणा,छात्रा प्रभारी डाॅ संजू शर्मा इत्यादि भी परीक्षा-स्थल पर मौजूद रहे। परीक्षा कार्य में मंत्रालयिक एवं पी आई स्टाफ का योगदान भी सराहनिय रहा। मोहन सिंह ने सी प्रमाण-पत्र के फायदे कैडेट्स को बताये। सी प्रमाण पत्र वाले कैडेट्स को सेना भर्ती के दौरान लिखित परीक्षा में ़छूट मिलती है। एयर फोर्स, नेवी, आर्मी में नियमायुसार छूट का प्रावधान है। अन्य अनेक प्रतियोगी परीक्षाओं एव स्वायतशासी संस्थाओं एवं निकायों में इन्हें नियमानुसार लाभ मिलता है।
————————————————————
राष्ट्रिय विज्ञान दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित
चूरू, जितेश सोनी। स्थानीय राजकीय गोयनका उच्च माध्यमिक विधालय में विज्ञान एवं प्रौधोगिकी विभाग क्षेत्रिय कार्यालय बीकानेर के सौजन्य से संजीवनी सामाजिक एवं वैज्ञानिक संस्थान, शांति नगर चूरू द्वारा राष्ट्रिय विज्ञान दिवस के अवसर पर दिनांक 27 व 28 फरवरी को विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। विधालय के प्रधानाचार्य कासमअली खान ने बताया कि 27 फरवरी को प्रातः 11 बजे विज्ञान क्विज लिखित परीक्षा कक्षा 9 से 12 के लिये तथा चित्रकला प्रतियोगिता कक्षा 6 से 8 के लिये आयोजित की जायेगी। चित्रकला प्रतियोगिता के लिये पेन्सिल, रबर, शार्पनर व शीट संस्था द्वारा उपलब्ध करवायी जायेगी तथा रंग प्रतियोगी अपनी इच्छा के अनुसार लेकर आयेंगे। इसी दिन बाद दोपहर राजस्थान टेक्निकल युनिवर्सिटी के पूर्व उपकुलपति एवं डीआरडीओ के पूर्व निदेशक प्रो एस पी व्यास एवं महाराजा गंगासिंह विश्वविधालय के डूंगर काॅलेज बीकानेर के विभागाध्यक्ष प्रो रविन्द्र मंगल संभागियों को खेल खेल में भौतिक विज्ञान के विभिन्न सिद्धांतो के बारे में प्रायोगिक प्रशिक्षण देंगे। इस अवसर पर विज्ञान एवं प्रौधोगिकी विभाग बीकानेर के अनुसंधान अधिकारी राजेन्द्र राणा भी उपस्थित रहेंगे तथा इसी दिन अनिल कुमार प्रजापत व्याख्याता द्वारा चमत्कारों की वैज्ञानिक व्याख्या कार्यक्रम का प्रदर्शन भी किया जायेगा। राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 28 फरवरी को विज्ञान क्विज के विभिन्न चरणों का आयोजन किया जायेगा तथा चितौड़गढ के विशेषज्ञ द्वारा नाइट्रोजन शो प्रदर्शित किया जायेगा। इसी दिन विज्ञान माॅडल प्रतियोगिता व प्रदर्शनी का आयोजन किया जायेगा। संजीवनी सामाजिक एवं वैज्ञानिक संस्थान की मंत्री सुलोचना प्रजापत ने बताया कि समापन अवसर प्रथम तीन स्थान पर आने विजेताओं को पुरस्कार दिया जायेगा तथा सभी संभागियों को प्रमाण पत्र भी दिये जायेंगे।
————————————————————
श्री बणीर स्मारक समिति चूरू की पाक्षिक बैठक 5 मार्च को
चूरू, जितेश सोनी। श्री बणीर स्मारक समिति चूरू की पाक्षिक बैठक लक्ष्मण सिंह बुडानिया की अध्यक्षता में हुई जिसमें 5 मार्च को सीकर में होने वाली राजपूत स्वाभीमान रैली में भाग लेने की चर्चा की गई एवं इसको सफल बनाने का आह्वान किया गया।स्वतंत्रता सेनानी रहे स्वर्गीय कुशलसिंह खारिया के नाम से खारिया रोड़ पर सर्किल का निर्माण करवाने के लिये प्रस्ताव लिया गया तथा इसके बारे में राजस्थान सरकार से गुजारिश की जायेगी। इस बाबत एक ज्ञापन जिला कलेक्टर को सौंपा जायेगा।बैठक में रामसिंह बीका सेवा निवृत एडीसनल एसपी ने भी अपने विचार व्यक्त किये। बैठक में जगमाल सिंह टकणेत, कमल सिंह, विरेन्द्र सिंह खारिया, भंवर किशन सिंह, नरेन्द्र सिंह, मोहनसिंह एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थंे। संचालन सज्जन सिंह मठोड़ी ने किया।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page