चूरू hellobikaner.in जिले में पंचायती राज संस्थाओं (जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्यों) के आम चुनाव, 2020 के अन्तर्गत प्रथम चरण में 23 नवम्बर, 2020 को प्रातः 7.30 बजे से सायं 5 बजे तक पंचायत समिति सुजानगढ, रतनगढ एवं बीदासर में जिला परिषद सदस्य एवं पंचायत समिति सदस्यों के निर्वाचन के लिए मतदान होगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) डॉ. प्रदीप के. गावंडे ने बताया कि पंचायत समिति रतनगढ के कुल वार्ड 19, बीदासर के कुल वार्ड 23 एवं सुजानगढ के कुल वार्ड 25 में से वार्ड संख्या 18 में निर्विरोध निर्वाचित होने के बाद 23 नवम्बर, 2020 को 24 वार्ड सदस्यों एवं जिला परिषद सदस्यों के लिए मतदान होगा। उन्होंने बताया कि पंचायत समिति सुजानगढ, रतनगढ एवं बीदासर में 23 नवम्बर, 2020 को मतदान कराने के लिए 22 नवम्बर, 2020 को केन्द्रीय विद्यालय, चूरू से मतदान दल रवाना होंगे। उन्होंने बताया कि पंचायत समिति रतनगढ में 222 पोलिंग बूथ, बीदासर में 148 पोलिंग बूथ एवं सुजानगढ में 198 पोलिंग बूथ स्थापित किये गये है।
मतदाता
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि पंचायत समिति रतनगढ में कुल एक लाख 43 हजार 614 मतदाताओं में 75 हजार 121 पुरूष, 68 हजार 492 महिला एवं एक थर्ड जेण्डर मतदाता है। इसी प्रकार सुजानगढ में कुल एक लाख 28 हजार 378 मतदाताओं में 66 हजार 975 पुरूष एवं 61 हजार 403 महिला मतदाता एवं बीदासर पंचायत समिति में कुल एक लाख 5 हजार 927 मतदाताओं में 55 हजार 673 पुरूष एवं 50 हजार 254 महिला मतदाता है।
—–
मतदान दलों हेतु मतदान केन्द्रों पर पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित करें – गावंडे
चूरू hellobikaner.in पंचायती राज संस्थाओं (जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्यों) के आम चुनाव, 2020 के अन्तर्गत जिले की पंचायत समिति क्षेत्र रतनगढ, सुजानगढ एवं बीदासर में 23 नवम्बर, 2020 को, पंचायत समिति क्षेत्र चूरू एवं तारानगर में 27 नवम्बर, 2020 को, पंचायत समिति क्षेत्र राजगढ में 01 दिसम्बर, 2020 को एवं पंचायत समिति क्षेत्र सरदारशहर में 05 दिसम्बर, 2020 को मतदान के लिए मतदान दल मतदान दिवस से एक दिन पूर्व अपने-अपने मतदान केन्द्रों पर पहुंचेंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) डॉ. प्रदीप के. गावंडे ने समस्त पंचायत समितियों के विकास अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे वर्तमान मौसम के दृष्टिगत मतदान दलों हेतु पुख्ता व्यवस्थाएं करना सुनिश्चित करें। आदेशानुसार सभी मतदान केन्द्रों पर मतदान दलों के लिए बिस्तर, गर्म पानी, बाल्टी, मग्गे, शौचालय की सफाई, पानी, सशुल्क भोजन, चाय-नाश्ता, लाईट, दिव्यांग मतदाताओं के लिए बैठने की व्यवस्था, मतदाताओं के लिए 6 फीट की दूरी पर खड़े रहने हेतु सफेद चूने से गोले निर्धारण करने की माकूल व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें।
—-
ईवीएम का द्वितीय रेण्डमाईजेशन
चूरू, 21 नवम्बर। जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) डॉ. प्रदीप के. गावंडे ने बताया कि पंचायती राज संस्थाओं (जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्यों) के आम चुनाव, 2020 के अन्तर्गत इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीनों का प्रथम रेण्डमाईजेशन के दौरान पंचायत समिति चूरू, तारानगर, राजगढ व सरदारशहर को आवंटित की गई ईवीएम मशीनों का द्वितीय रेण्डमाईजेशन (मतदान केन्द्र अनुसार) 21 नवम्बर (शनिवार) को जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी (एनआईसी) कलेक्ट्रेट, चूरू के विडियो कॉन्फ्रेंस रूम में किया गया।
—-
मतदान दिवस को सार्वजनिक अवकाश घोषित
चूरू hellobikaner.in जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) डॉ. प्रदीप के. गावंडे ने पंचायती राज संस्थाओं (जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्यों) के आम चुनाव, 2020 के अन्तर्गत 23 व 27 नवम्बर, 2020 तथा 01 व 05 दिसम्बर, 2020 को संबंधित पंचायत समिति निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान दिवस को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि प्रथम चरण में पंचायत समिति रतनगढ, सुजानगढ एवं बीदासर में 23 नवम्बर, 2020 (सोमवार), द्वितीय चरण में पंचायत समिति क्षेत्र चूरू व तारानगर में 27 नवम्बर, 2020 (शुक्रवार), तृतीय चरण में पंचायत समिति क्षेत्र राजगढ में 01 दिसम्बर, 2020 (मंगलवार) एवं चतुर्थ चरण में पंचायत समिति सरदारशहर में 05 दिसम्बर, 2020 (शनिवार) को जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव होने के कारण सबंधित निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान दिवस को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। उन्होंने बताया कि पुनर्मतदान होने की स्थिति में जहां पुनर्मतदान होगा उस मतदान क्षेत्र/ क्षेत्रों में पुनर्मतदान की तिथि को भी सार्वजनिक अवकाश रहेगा।