Share

हैलो बीकानेर,। बीकानेर शहर की बिजली आपूर्ति व्यवस्था को निजी कम्पनी को सौंपने के सरकारी निर्णय का विरोध अब धीरे-धीरे तेज होता दिख रहा है। शहर कांग्रेस के नेताओं ने जहां इसके खिलाफ विरोध का बिगुल पहले ही बजा दिया वहीं मंगलवार को विद्युतकर्मी संगठनों के बैनर तले सड़कों पर उतर आए हैं। विदित रहे कि सोमवार देर रात को जोधपुर विद्युत वितरण निगम की बिजली व्यवस्था सीईएससी कंपनी को सौंप दी गई।

मंगलवार को निजी कंपनी को बागडोर संभालने के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रामपुरिया सब-स्टेशन में कार्यरत कर्मचारियों को बाहर निकाल कर ‘लॉकनुमा’ ताला लगाया साथ ही साथ अधिकारियों की कुर्सी, टेबल पर भी कब्जा जमा लिया। विरोध प्रदर्शन की सूचना मिलने पर बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा। प्रदेश कांगे्रस के सचिव हाजी जिया-उर-रहमान आरिफ, बीकानेर शहर कांगे्रस अध्यक्ष यशपाल गहलोत, कांगे्रस महिला नेता राजू देवी व्यास, आनन्द जोशी, नूतन कुमार जोशी, सुमित जोशी, बिशनाराम सियाग, नितिन वत्सस सहित अनेक कांगे्रस नेता-कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। इस दौरान नेताओं ने बिजली व्यवस्था को निजी हाथों में देने का विरोध जताते हुए जमकर विरोध प्रदर्शन किया।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page