हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, चूरू, hellobikaner.com अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन द्वारा अग्रोहा शक्तिपीठ से शुरू हुई कुलदेवी आद्य महालक्ष्मी जन आशीर्वाद यात्रा का सर्व समाज की ओर से भव्य स्वागत किया गया। जिलाध्यक्ष सुनील भाऊवाला ने बताया की अग्रवाल समाज की कुलदेवी आद्य महालक्ष्मी जन आशीर्वाद यात्रा का चूरू शहर मे शुभागमन शनिवार को यात्रा श्रीराम मन्दिर से प्रारंभ होकर धर्मस्तूप, रेलवे-स्टेशन, नई सङक, सुभाष चौक, सफेद घण्टाघर, गढ चौराहा, स्टेशन रोड होते हुए श्रीराम मन्दिर पहुंची।
महामन्त्री राजेश बगङीया ने बताया की शहर मे यात्रा के भ्रमण दौरान भव्य स्वागत हुआ। वाहन रैली के माध्यम से जगह जगह यात्रा का स्वागत किया गया। उपाध्यक्ष विनोद बागला ने बताया कि अग्र समाज की कुलदेवी का भव्य मंदिर शक्तिपीठ अग्रोहा मे निर्माणाधीन है जिसके प्रचार व महाराजा अग्रसेन के सिद्धांत के प्रसार के लिए यात्रा अपने तीसरे चरण मे चूरू जिले मे शनिवार को सुजानगढ, बीदासर, तारानगर, साहवा, सादुलपुर से चूरू पहुंची।
यात्रा संयोजक विवेक गोयनका ने बताया कि महालक्ष्मी का रथ का डीजे के साथ युवाओ की हुंकार रैली से स्वागत किया गया। मंत्री शक्ति लोहिया ने बताया की यात्रा मे साथ चल रहे केके गुप्ता, दीपक जाजोदिया, अमित नागौरी, राकेश अग्रवाल, कैलाश चौधरी, ललिता रामगढिया, सहित प्रदेश व जिले के पदाधिकारी मौजूद थे। लोहिया कोलेज विधी संकाय अध्यक्ष दिव्यांस व मयंक जालाण आदि ने युवाओ की भागीदारी निभाई।
जगदीश रिबीयेवाला, अरविंद बगङीया, कृष्णकान्त लोहिया, योगेश लोहिया, सुरेश बजाज, सुशील अग्रवाल, ताराचंद महणसरिया, शुभम बजाज, राकेश गोयल, रमेश गोयल, दिनेश धूत, शिव कुमार गोयनका, श्याम जालुका सहित अग्र समाज के लोग उपस्थित ने आयोजिकीय भूमिका निभाई।