बीकानेर। जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम ने कहा कि नगर निगम व नगरपालिकाएं अपने-अपने क्षेत्रों में मानसून आने से पहले नालों की सफाई सुनिश्चित करवाएं। उपखंड स्तर पर भी ड्रैनेज सिस्टम की प्लानिंग की जाए तथा बहाव के क्षेत्र में आने वाली बाधाओं को दूर किया जाए। आवश्यकतानुसार फोगिंग करवाई जाए।
उन्होंने नगर निगम अधिकारी को सीवरेज कार्य के बाद रोड रिस्टोरेशन के कार्य को गति देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गर्मियों में स्कूलों की छुट्यिों के दौरान रंगाई-पुताई का कार्य करवाना सुनिश्चित करें। स्कूलों में शौचालय अच्छी स्थिति में हो। एक भी बच्चा स्कूल से वंचित न रहे इसके लिए सर्वे अच्छे से हो। उन्होंने उपनिदेशक आईसीडीएस को आंगनबाड़ी केन्द्र नियमित रूप से खुलने तथा बच्चों को खिलौने मिलना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि निरीक्षण के दौरान यदि खिलौने बक्से में बंद पड़े मिले तो आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को तुरंत हटाया जाए। साथ ही अधिकारी आंगनबाड़ी केन्द्र पर आ रहे पोषाहार के वजन व गुणवता की भी जांच करें। इस अवसर पर जिला कलक्टर ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के डायरिया नियंत्रण से जुड़े पोस्टर का विमोचन किया। जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि गर्मी के मौसम में डायरिया पर नियंत्रण के लिए प्रिवेंटिव उपाय करें तथा इस सम्बंध में जागरूकता के प्रयास हों। साथ ही सभी सीएचसी व पीएचसी तक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित हो। कुपोषण दूर करने के लिए कुपोषत बच्चों का 30 जून तक सर्वे कर, उपचार की प्रक्रिया प्रारम्भ की जाए। उन्होंने मलेरिया नियंत्रण के लिए भी उपखंड अधिकारियों को निरीक्षण व माॅनिटरिंग के निर्देश दिए। बैठक में नगर निगम आयुक्त प्रदीप के गावंडे, अतिरिक्ति जिला कलक्टर (प्रशासन) ए एच गौरी, अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) शैलेन्द्र देवड़ा, सीईओ जिला परिषद नरेन्द्र पाल सिंह, सहित सभी उपखंड अधिकारी व सम्बंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।