जयपुर hellobikaner.com प्रदेश में लगभग निष्क्रिय हो चूका मानसून एक बार फिर से सक्रीय होता नज़र आ रहा है।पिछले दो दिनों से शांत मानसून प्रदेश में फिर से अत्यधिक बारिश के साथ वापसी करेगा। कई जगहों पर कम या हल्की बारिश का दौर जारी रहेगा।
पूर्वी राजस्थान के कोटा, अजमेर, भरतपुर, जयपुर, उदयपुर व श्चिमी राजस्थान के बीकानेर व जोधपुर संभाग में कहीं कहीं देखने को मिल सकती है। मौसम विभाग के अनुसार वर्तमान में मानसून ट्रफ लाइन सामान्य से उत्तर की ओर शिफ्ट हो चुकी है तथा राज्य के अधिकांश भागों में पश्चिमी हवाएं प्रभावी है।
विभाग के अनुसार जयपुर, अजमेर, सीकर, नागौर सवाईमाधोपुर, टोंक, बूंदी, कोटा जिलों और आसपास के क्षेत्रों मे कुछ स्थानों पर मेघगर्जन/आकाशीय बिजली के साथ कहीं-कहीं पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। बारिश का यह दौर आगामी 15 अगस्त तक जारी रहेगा।
आज की बात करें तो प्रदेश के जयपुर, अजमेर, सीकर, नागौर सवाईमाधोपुर, टोंक, बूंदी व कोटा जिलों व आसपास के क्षेत्रों में हल्की बरसात के रुप में देखने को मिल सकता है।