पूर्व जिलाध्यक्ष रामसिंह राठौड़ व नोखा विधायक बिश्नोई ने लोगो को भाजपा जॉइन करवाई
नोखा hellobikaner.in आज NSUI के स्थापना दिवस पर आयोजित प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम में भाग लेने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा सहित कई कांग्रेस के बड़े नेता बीकानेर पहुंचे।
उधर नोखा में आज दुर्गाष्टमी के दिन कालका माता मंदिर रोड़ा रोड़ नोखा में रोड़ा गांव के रामसिंह राठौड़ के नेतृत्व में कई लोगो ने पूर्व जिलाध्यक्ष रामसिंह राठौड़ व नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई के सानिध्य में भाजपा की सदस्यता ली और सभी को नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई व एड अनोपसिंह राठौड़ ने भाजपा का दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया ।
इस दौरान प्रधान प्रतिनिधि रामरतन तर्ड, भूपेंद्र सिंह कक्कू, आसकरण भट्टड, डॉ बेगाराम बाना, भाजपा नेता जेठूसिंह राजपुरोहित, महेंद्र संचेती, सूरजमल उपाध्याय, जगदीश भार्गव नरेंद्र चौहान उपस्थित रहे ।
पूर्व जिलाध्यक्ष रामसिंह ने कहा कि रामसिंह के नेतृत्व में भाजपा में शामिल होने पर सभी का स्वागत है । सभी मिलकर भाजपा को मजबूत करेंगे । भाजपा ही एकमात्र ऐसी पार्टी है, जो सभी वर्ग के लोगों का सम्मान व विकास कर रही है। वर्तमान में देश मे 17 राज्यो में भाजपा की सरकार है और विश्व की सबसे बड़ी पार्टी से नरेंद्र मोदी पूर्ण बहुमत के साथ प्रधानमंत्री है । भाजपा में छोटे से छोटे कार्यकर्ता को बराबर मान सम्मान दिया जाता है ।
विधायक बिश्नोई ने कहा कि केंद्र सरकार की योजनाओं को घर-घर तक पहुंचायेंगे और भाजपा को मजबूत करेंगे और सभी मिलकर 2023 में होने वाले चुनाव में राजस्थान में पूर्ण बहुमत से भाजपा की सरकार बनाएंगे ।
इस अवसर पर विधायक बिश्नोई ने ग्रामीणों की समस्याएं ध्यानपूर्वक सुनी और उन्हें बताया कि गांव में हाल ही में चार नए नलकूप स्वीकृत करवाये है जो खुद भी गए है और उनके विधुत कनेक्शन अगले सप्ताह पर करवा दिए जाएंगे ।
इन्होंने भाजपा जॉइन की
रामसिंह राठौड़, भोमसिंह, आनंदसिंह, उगमसिंह, भवानीसिंह, जालूसिंह, महावीर सिंह, माणकचंद, राजूसिंह, पीथाराम सुथार, समेंरसिंह, रूपसिंह, लालचंद, आनंद कुमार, रुघाराम कुमावत, दोलसिंह, करणीसिंह, सुरेंद्र सिंह, हरुराम, रामेश्वर लाल, विक्रम सिंह, करणीसिंह, गंगासिंह, राजूसिंह, बलवीर सिंह, महावीर सिंह, कुशालसिंह, रेवंतसिंह, जालमसिंह, राजूसिंह, मूलसिंह, राजूसिंह, सुमेरसिंह, कालूसिंह, गोरूसिंह सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे ।