Share

हैलो बीकानेर न्यूज नेटवर्क, www.hellobikaner.in, बीकानेर। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश कुमार गुप्ता ने शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुरलीधर व्यास नगर तथा उप जिला अस्पताल कोलायत का औचक निरीक्षण किया।

यूपीएचसी एमडीवी नगर में दोपहर ढाई बजे 10 में से 4 कर्मचारी अनुपस्थित मिले। डॉ गुप्ता ने बिना सूचना ड्यूटी से अनुपस्थिति के लिए एएनएम रेनू बाला, एएनएम नौरत तेजवानी, बीएचएस संजय कुमार तथा लेखा सहायक शिवकुमार व्यास को कारण बताओं नोटिस जारी किया है। यहां डॉ सत्यनारायण भार्गव के साथ मौसमी बीमारियों पर नियंत्रण को लेकर जारी गतिविधियों की समीक्षा भी की।

उपजिला अस्पताल कोलायत में डेंगू मलेरिया रोकथाम को लेकर जारी गतिविधियों की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए। ब्लॉक सीएमओ डॉ सुनील जैन तथा बीपीओ अल्ताफ हुसैन के साथ एंटी लारवा तथा एंटी एडल्ट गतिविधियों, डीबीसी चेकर, आशा वर्कर, एएनएम व अन्य फील्ड स्टाफ द्वारा किए जा रहे कार्यों पर चर्चा की और गतिविधियों में तेजी लाने के निर्देश दिए। डॉ गुप्ता ने मातृ शिशु स्वास्थ्य, टीकाकरण, मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना, टोबैको फ्री यूथ कैंपेन सहित राष्ट्रीय कार्यक्रमों की प्रगति रिपोर्ट देखी तथा भर्ती मरीजों से मिल रही सेवाओं का फीडबैक भी लिया।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page