बीकानेर। भगवान महावीर जन्म कल्याणक मोहत्सव 2019 के अंतर्गत जैन युथ क्लब के तत्वावधान मे आज प्रथम दिन गंगाशहर के तेरापंथ भवन मे सामूहिक नवकार मंत्र जाप व रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें जाप मे लगभग 3000 लोगों ने भाग लिया और रक्तदान शिविर में 287 यूनिट का रक्त संग्रह कर के pbm हॉस्पिटल के बल्ड बैंक मै दिया गया इस पुण्य कार्य म pbm ब्लड बैंक टीम का भी विशष सहयोग रहा, जैन युथ क्लब से जुड़े मयंक बांठिया ने बताया कि सुबह 7 से साय 7 बजे तक चला जाप मे लोगों का काफी उत्साह देखा गया ।
जाप की शुरुआत मे भगवान महावीर के तस्वीर पर पुष्प व दीप प्रज्वलित करके किया गया । उस समय क्लब के संरक्षण हंस राज डागा व क्लब के सदस्य व समाज के लोग उपस्थित थे । क्लब से जुड़े प्रतीक नाहटा ने बताया कि इसी क्रम मे सुबह 9 बजे से रक्तदान शिविर भी तेरापंथ भवन म लगाया गया । उसमें 287 यूनिट रक्त इकट्ठा करके pbm हॉस्पिटल ब्लड बैंक को दिया गया । उस समय नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष महावीर रांका, कन्हिया लाल जी बोथरा, ऋषभ जी सेठिया के साथ समाज के लोग व क्लब के लगभग 110 सदस्य मौजूद थे।
क्लब के सदस्य सुरेन्द्र कोचर ने बताया कि दिनांक 17 को महावीर जयंती के दिन दोपहर 12:15 बजे से सामुहिक एकासना का कार्यक्रम तेरापंथ भवन मे ही कराया जाएगा । इस कार्यक्रम मे लगभग 2100 एकासन एक साथ किये जायेंगे। इसकी तैयारी के लिए आज एक मीटिंग रखी गई । जिसमें क्लब के पारस डागा , विनोद कोचर , सत्येन्द्र बैद, विपुल कोठारी, सौरव मालू, अभिषेक कोचर, सुनील भंसाली, हेमंत सिंगी, विनीत बोथरा, अमित बोथरा, भरत गोलछा,गुलाब बोथरा,विकास कोचर, पुनेश मुसरफ, व क्लब के सदस्य मौजूद थे।