हैलो बीकानेर न्यूज नेटवर्क, www.hellobikaner.com, बीकानेर। विश्व विख्यात बीकानेर पुष्करणा ब्राह्मण समाज का सामूहिक सावा (ओलंपिक सावा) 18 फरवरी 2024 को आयोजित होगा। परंपरानुसार राज ज्योतिषी राजेन्द्र कुमार आचार्य ने पुष्करणा सावे की संभावित तिथियों को शास्त्रोक्त चर्चा के लिए रखी।
बीकानेर पुष्करणा समाज के इस ओलंपिक सावे की दिनांक की समहती के लिए पुष्करणा समाज के चौथाणी ओझा परिवार के पंडित, नानकाणी ओझा परिवार के पंडित व किराडू परिवार के पंडितों के बीच अलग-अलग विवाह की तिथियों पर शास्त्रार्थ हुआ।
देर रात करीब दो बजे के बाद इस बैठक में मौजूद सभी पंडितों की सहमति 18 फरवरी 2024 पर बनी। जिसके बाद इस दिनांक की विधिवत घोषणा की गई। बीकानेर पुष्करणा सावा समिति के अध्यक्ष नारायण व्यास ने बताया शास्त्रोक्त चर्चा में जुगल किशोर ओझा, अशोक ओझा चौथाणी, महेश ओझा, पंडित राजेन्द्र किराडू, सुशील किराडू, अशोक ओझा नानकाणी, ललित ओझा, पंडित महेश , पंडित अशोक किराडू, योगेश ओझा सहित समाज के बुजुर्ग और युवा पंडित, ज्योतिषाचार्य, गणितज्ञ शामिल रहे।
कीकाणी लालाणी व्यास जाति की ओर से नारायण दास व्यास, मक्खन लाल व्यास,बृजेश्वर लाल व्यास, शिव कुमार व्यास, गोपाल व्यास, गोरधन व्यास,मांगीलाल व्यास, गोपाल नारायण व्यास सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे। सावे की शास्त्रोक्त चर्चा को देखने व सुनने आए समाज के लोगों की सुविधा के लिए मंदिर के बाहर बड़ी एलईडी स्क्रीन भी लगाई गई।