हैलो बीकानेर न्यूज नेटवर्क, चूरू, जगदीश सोनी , hellobikaner.com जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने 32 वे राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत जिला कलक्ट्रेट के पास अम्बेडकर सर्किल से सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर उन्होंने रैली में उपस्थित बच्चों, अधिकारियों तथाआमजन को सड़क नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई तथा सड़क हादसों की गंभीरता की चर्चा करते हुए कहा कि पिछले दिनों में सड़क हादसों कि संख्या में बढ़ोतरी हुई है। सड़क नियमों का उल्लंघन करने तथा लापरवाही बरतने से हम हमारी जान जोखिम में डाल लेते है। इससे असमय ही काल का ग्रास बन जाते है तथा परिवार एवं देश को अपूरणीय क्षति उठानी पड़ती है।
इस अवसर पर जिला परिवहन अधिकारी ओमसिंह शेखावत ने सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान शहर के प्रमुख स्थानों पर पीयूसी, बीमा, स्पीड गर्वनर, फिटनेस, नंबर प्लेट, हेलमेट व ड्राइविंग लाइसेंस आदि की जाँच एवं कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान एसपी दिंगत आनंद, एडिशनल एसपी राजेन्द्र मीणा व सिटी सीओ राजेंद्र बुरड़क, सहित पुलिसकर्मी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।