आत्मबल व आत्म सुरक्षा के लिए मार्शल आर्ट जरूरी-कुमार पाल गौतम
बीकानेर। जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम ने कहा कि बालिकाओं व महिलाओं में आत्मबल व आत्म सुरक्षा के कौशल को बढ़ाने, उनको स्वस्थ रखने के लिए मार्शल आर्ट व अन्य कलाओं के प्रशिक्षण आवश्यक है । जिला कलक्टर मंगलवार को रेलवे मैदान में ’’ आॅपरेशन सुरक्षा चक्र 2019 कूड़ो (मार्शल आर्ट) आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन उपस्थित नगर की 20 स्कूलों की करीब 500 से अधिक छात्राओं को सम्बोधित कर रहे थे।
कुमार पाल गौतम ने कहा कि मार्शल आर्ट से हम स्वयं की और दूसरों की रक्षा कर सकते हैं। शरीर हमारा सबसे अच्छा मित्र है, इसकी सुरक्षा, इसको स्वस्थ्य रखना हमारी पहला दायित्व है। विद्यार्थी फास्ट फूड खाने से बचकर घर का पौष्टिक खाना खाएं। सात्विक, पौष्टिक व शुद्ध शाकाहारी खाना खाने शरीर स्वस्थ रहता है।
यह न्यूज़ भी पढ़े :
बीकानेर में नरेन्द्र मोदी आने के कार्यक्रम में हुआ बदलाव, अब इस तारीख को आयेंगे मोदी
बीकानेर : युवती को बेहोश कर किया दुष्कर्म, मोबाइल में बनाई अश्लील क्लिप
अस्पताल में आई चेकअप करवाने और दे गई छत पंखा खरीद कर
शिविर तकनीकी निदेशक प्रीतम सेन ने बताया कि जिला प्रशासन, माध्यमिक शिक्षा विभाग, पुलिस विभाग, बीकानेर उत्तर पश्चिम रेलवे बीकानेर मंडल तथा पी.एस.टी.मार्शल आर्ट एकेडमी की ओर से आयोजित शिविर में निरन्तर छात्राओं की संख्या में वृद्धि हो रही है। कई घरेलू महिलाएं भी पंजीयन करवाकर प्रशिक्षण ले रही है। शिविर में विजय सिंह चैहान, नदीम हुसैन, अंजली व्यास, लक्की शर्मा, विदूषी थानवी, सुष्मिता कुमारी, योगेश्वर बारासा, देवेन्द्र सिंह व सौरभ डूंगरा आदि प्रशिक्षित, प्रशिक्षकों की टीम छात्राओं को प्रशिक्षण दे रही हैं। मंगलवार को मावासी सुगी(सरकुलर पंच), मायहिजिआते(फ्रंट एल्बो), मायउराकेन (फ्रंट बैकफिस्ट) के साथ थप्पड़ से बचने के विभिन्न तरीकों का प्रशिक्षण दिया। शिविर सुबह आठ बजे से नौ बजे तक 30 अप्रेल तक चलेगा। शिविर में शहर के विभिन्न मोहल्लों की दो दर्जन से अधिक महिलाएं भी हिस्सा ले रहीं है।
साइकिल पर पहुंचे कलक्टर, प्रशिक्षक पहचान ही नहीं पाए
जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम मंगलवार को प्रशिक्षण शिविर में साइकिल से पहुंचे। गौतम अपने निवास से रेलवे मैदान तक साईकिल में पहुंचे थे। आयोजन संस्थान की ओर से कुमार पाल गौतम के स्वागत के लिए द्वार पर प्रशिक्षकों को अगवानी के लिए लगा दिया था। अगवानी के लिए द्वार पर खड़े लोग कलक्टर को साईकिल पर पहुंचने से पहचान ही नही पाएं। कुमार पाल गौतम सीधे ही मंच पर चले गए, बाद में अगवानी करने वालों को पता चला। रमेश इंग्लिश स्कूल की आठवीं की छात्रा नवनिधि सोनी सहित कई छात्राओं ने कुमार पाल गौतम से मुलाकात की तथा उन्होंने शिविर को उपयोगी बताया।