Share

बीकानेर । आगामी एक फरवरी को बीकानेर शहर मे होने वाले पुष्करना सावा ओलिम्पिक मे शामिल होने व देखने के लिए देश भर के ब्राह्मणो कए अलावा अनय समाज को भी आमंत्रित किया जा रहा है।
रमक-झमक संस्था कि ओर से इस संबंध मे आज एक पोस्टर * सावा देखण आओ आपणे बीकानेर* जारी किया ।गायत्री भवन के पुजारी बाबा,साहित्यकार पूनमचंद व्यास पुनीत ,समाज सेवी रतना महाराज,संतोष ट्रॉफी खिलाड़ी भरत पुरोहित,सचियाय माता मंदिर के राम कुमार व्यास, गायक कलाकार कैलाश आचाऋ,आर के सूरदासनी ,समाज सेवी सूरज करण ओझा,पूर्व पार्षद दुर्गा दास छंगानी ने इसे लोकअर्पित किया ।इस अवसर पर कैलाश ओझा,आनंद कुमार ओझा,देवकी नन्दन व्यास, बी आर पुरोहित,बछराज छंगानी, पंडित श्री चुरा सहित समाज के अनेक लोग मौजूद रहे ।
रमक-झमक के अध्यक्ष प्रहलाद ओझा भेरु ने बताया कि ये आंन्त्रण पोस्टर बीकानेर जोधपुर के अलावा कोलकता के बड़ा बाज़ार,हावड़ा के नंदी बागान,मुबाई व चेनाई के मारवाडी क्षेत्रो मे पोस्टर भेजे जाएंगे और इसके माध्यम से आमनत्रित किया जाएगा । इस अवसर पर पुजारी बाबा ने कहा कि रमक-झमक के इस सार्वजनिक आमंत्रण से बीकानेर कि परंपरा व संसकरती व सावा कि मूल भावना जन जन तक पाहुचेगी । रतना महाराज ने कहा कि ओलिम्पिक सावा एकता समरूपता का सदेश देगा ।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page