लोकसभा चुनाव 2019 में 7वें चरण का मतदान संपन्न होने के साथ ही न्यूज चैनल पर एग्जिट पोल का काउंट डाउन पर सभी की नजरे लगी रही। इस लोकसभा चुनाव एग्जिट पोल में भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस, बहुजन समाज पार्टी, समाजवादी पार्टी, टीएमसी को कितनी सीटें मिलती दिखाई दे रही है। इस बार 542 सीटों के लिए 7 लाख 42 हजार 187 मतदाताओं पर सर्वे किया गया। एनडीए को 305 यूपीए 124 और अन्य 113 सीटें मिलने का अनुमान है।
एग्जिट पेाल के अनुसार
मध्यप्रदेश में 29 सीटों में कांग्रेस 1 से 3, भाजपा 26 से 28,
राजस्थान में 25 सीटेां में से कांग्रेस 8 – 5 सीट, भाजपा 17 से 20,
छतीसगढ़ 11 में कांग्रेस 3 -4, भाजपा 7 -8,
महाराष्ट्र 48 में भाजपा 38 -42, कांग्रेस 6 -10
गोवा 2 सीटों में भाजपा 2, कांग्रेस 00,
गुजरात 26 में भाजपा 25 – 26 कांग्रेस 0-1,
केरल 20 में से भाजपा 0-1, यूडीएफ 15-16, कांग्रेस
कर्नाटक 28 में से भाजपा 21 – 25 कांग्रेस 3-6,
आंध्रप्रदेश 25 में वाईएसआर 18-20, भाजपा 00, कांग्रेस 00, टीडीपी 4-6, जीएसपी 0-1,
तेलंगाना 25 में भाजपा 1 -3, कांग्रेस 1-3, केसीआर 10 -12, एआईएमआईएम 0-1,
तमिलनाडु 38/39 में एनडीए 00, यूपीए 34-38, अन्य 00
दिल्ली 7 सीटों में भाजपा 6-7, कांग्रेस 0-1, आप 00,
पंजाब 13 में से 3-5, कांग्रेस 8-9, आप 0-1,
हरियाणा में 10 सीटों में से भाजपा 8-10, 00-02, अन्य 00,
उतराखंड 5 सीटेां में भाजपा 5-5, कांग्रेस 00, बसपा 00,
सीट पर जीत का अनुमान लगाया गया है।
इस बार लोकसभा चुनाव 11 अप्रेल से 19 मई के बीच 7 चरणों में हुआ। पहले चरण में 11 अप्रेल को 20 राज्यों की 91 सीटों, दूसरे चरण में 18 अप्रेल को 13 राज्यों की 97 सीटों पर, तीसरे चरण में 23 अप्रेल को 14 राज्यों क 115 सीटो , चैथे चरण में 29 अप्रेल को 9 राज्यों की 71 सीटों, पांचवें चरण में 6 मई को 7 राज्यों की 51 सीटों , छठे चरण में 12 मई को 7 राज्येां की 59 सीटो पर एंव सातवें व आखिरी चरण में 19 मई को 59 सीटों पर वेाटिंग हुई।