हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क hellobikaner.com एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर डूंगरपुर इकाई द्वारा आज कार्यवाही करते हुये हंसराज कॉमर्शियल असिस्टेण्ड (सी.ए.). कार्यालय सहायक अभियंता, विधुत वितरण निगम लिमिटेड, आसपुर जिला डूंगरपुर एवं बबलू गुर्जर दलाल (प्राईवेट व्यक्ति) को परिवादी से 1 लाख 10 हजार रूपये की रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि ए.सी.बी. की डूंगरपुर इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि उसके पिताजी कारखाने में विधुत कनेक्शन करवाने की एवज में हंसराज कॉमर्शियल असिस्टेण्ड (सी. ए.), कार्यालय सहायक अभियंता, विधुत वितरण निगम लिमिटेड, आसपुर जिला डूंगरपुर द्वारा 1 लाख 30 हजार रूपये की रिश्वत राशि मांगकर परेशान किया जा रहा है।
जिस पर एसीबी, उदयपुर के उप महानिरीक्षक पुलिस राजेन्द्र प्रसाद गोयल के सुपरवीजन में एसीबी की डूंगरपुर इकाई के पुलिस उप अधीक्षक हेरम्ब जोशी द्वारा सत्यापन किया जाकर आज मय टीम द्वारा ट्रेप कार्यवाही करते हुये हंसराज पिता रामलाल निवासी प्रेमनगर पुलिस थाना प्रागपुरा जिला जयपुर हाल कॉमर्शियल असिस्टेण्ड (सी.ए.), कार्यालय सहायक अभियंता, विधुत वितरण निगम लिमिटेड, आसपुर जिला डूंगरपुर एवं बबलू गुर्जर पिता राजाराम निवासी मुकाम पोस्ट पिपलकी पुलिस थाना मानपुर जिला दौसा दलाल ( प्राईवेट व्यक्ति) को परिवादी से 1 लाख 10 हजार रूपये की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है ।
एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक दिनेश एम. एन. के निर्देशन में आरोपी से पूछताछ जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जायेगा ।