hellobikaner.in

Share

हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.in, लूणकरणसर, लोकेश बोहरा। राजस्थान पशुचिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय, बीकानेर द्वारा संचालित पशु विज्ञान केंद्र, लूणकरनसर द्वारा आत्मा योजना के अंतर्गत “वैज्ञानिक बकरी पालन” विषय पर दो दिवसीय संस्थागत प्रशिक्षण शिविर का आयोजन दिनांक 20 व 21 फरवरी 2024 को पशु विज्ञान केंद्र, लूणकरनसर में किया गया।

 

 

 

इस प्रशिक्षण शिविर मे बीकानेर के कृषि अधिकारी ममता तेतरवाल ने कृषि विभाग की विभिन्न योजनाओ के बारे मे जानकारी दी । इस दौरान पशु विज्ञान केंद्र, लूणकरनसर के प्रभारी अधिकारी डॉ. अमित कुमार ने बकरीयो मे क्रत्रिम गर्भाधान की तकनीक व इसके महत्व के बारे मे विस्तार से जानकारी दी । केंद्र, के सहायक आचार्य डॉ. प्रवीन बानो ने बकरीयो मे होने वाली विभिन्न बीमारियो एंव बकरी के दूध के महत्व आदि के बारे मे विस्तार से बताया ।

 

 

केंद्र, के डॉ. हेमन्त कुमार ने बकरियो की मुख्य नस्लों का सामान्य परिचय व उनकी पहचान के बारे मे बताते हुए बकरी पोषण व आवास प्रबंधन आदि के बारे मे विस्तार से बताया। इस दौरान मामराज मेघवाल, कृषि अधिकारी, लूणकरनसर ने पशुपालको को जैविक खेती करने के लिए प्रेरित करते हुए कृषि विभाग की मुख्य योजनाओ के बारे मे विस्तार से बताया । इस दौरान पशुपालकों को केंद्र पर उपस्थित विभिन्न प्रदर्शन इकाइयों जैसे जैविक सब्जी, एजोला, नेपियर एवं औषधीय पादपों आदि का भ्रमण करवाया ।

 

 

प्रशिक्षण शिविर के समापन में एक प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें कानाराम, करमा देवी एंव रणजीत क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे। सभी विजेता पशुपालकों को पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। इस प्रशिक्षण शिविर में कुल 30 पशुपालक लाभान्वित हुए जिन्हें कार्यक्रम के अंत में प्रशिक्षण प्राप्ति के प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए ।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page