हनुमानगढ़ (कुलदीप शर्मा)। जंक्शन सरस्वती कन्या स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय में जन कल्याण समिति द्वारा प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत कम्प्यूटर प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रबंध समिति अध्यक्ष पदमचंद जैन, सचिव गोपाल जिन्दल, कोषाध्यक्ष रामकुमार अग्रवाल, महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. श्यामसुन्दर शर्मा द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया।
महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. श्याम सुन्दर शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत कम्प्यूटर प्रशिक्षण देने वाला सरस्वती कॉलेज जिले का पहला महाविद्यालय है जिसमें यह प्रशिक्षण शिविर शुरू हुआ है। उन्होने बताया कि इस प्रशिक्षण शिविर का मुख्य उद्देश्य नारी शिक्षा को बढावा देना व ग्रामीण परिवेश के बच्चों को कम्प्युटर का प्रशिक्षण देना है जिसमें सैकड़ों विद्यार्थी इस प्रशिक्षण का लाभ लेकर भविष्य में रोजगार कमाने में सहायक होगे।