Share

हैलो बीकानेर,। युवा पीढ़ी को सर्वधर्म सद्भाव रखते हुए देश की एकता व अखण्डता को अक्षुण्ण बनाए रखने चाहिए। राजनीतिक पार्टियों से जुड़े हुए नेताओ को भी आम जनता के बीच सांप्रदायिक सदभाव की भावना विस्तारित करनी चाहिए। यह बात कलकि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोदकृष्णम् ने रविवार को सार्दुल कॉलोनी में आयोजित अभिनंदन समारोह में कही। पूर्व गृह राज्य मंत्री वीरेन्द्र बेनीवाल की ओर से रखे गए साधु-संतों के अभिनंदन समारोह में कलकि पीठाधीश्वर सहित स्वामी कल्याणदेव व स्वामी नानकदास व निजाम खुर्शीद का भी माला व शॉल पहनाकर अभिनंदन किया गया। इस मौके पर पूर्व मंत्री बेनीवाल ने कहा कि साधु संत समाज व देश के पथ प्रदर्शक है। हम सभी को चाहिए कि ऐसे महापुरूषों की सद्भावना को आमजन के बीच ले जाएं।

BIKANER BIG SAWAN QUEEN : For More Detail listen this Audio

साधु-संतों का अभिनदंन पूर्व मंत्री बेनीवाल सहित पूर्व राज्यसभा सांसद जमना बारूपाल, पूर्व महापौर भवानीशंकर शर्मा, लूणकरणसर प्रधान गोविंद गोदारा व बीकानेर के पूर्व प्रधान तुलसीराम मूंड ने किया। इस मौके पर कांग्रेस विधि प्रकोष्ठ के देहात अध्यक्ष सत्यपाल सहु, नापासर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अर्जुनराम कूकणा, लूणकरणसर के उपप्रधान अजय गौड़, सेवादल के मुख्य संगठक प्रभु आचार्य, शिक्षक प्रकोष्ठ के देहात अध्यक्ष रामेश्वर कस्वां, पतराम गोदारा, विमल भाटी, मनोज चौधरी सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page