Share

हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.in,               जयपुर। केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि देशभर में कांग्रेस के झूठे वादों की पोल खुलने लगी है और लगता है प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शब्दों से कुछ लोगों को गहरा आहत लगा है। शेखावत ने शनिवार को सोशल मीडिया पर गहलोत के मोदी के बयान को लेकर दिए बयान का जवाब देते हुए कहा “एक नजर आपकी उपलब्धियों पर डाल लेते हैं। देश में सर्वोच्च स्तर पर बेरोजगारी थी। पेपरलीक की घटनाओं ने 50 लाख छात्र-छात्राओं के भविष्य से खिलवाड़ किया। देश में सर्वाधिक दुष्कर्म के केस हुए।

महिलाओं के अपहरण की घटनाएं अप्रत्याशित रूप से बढ़ गई थीं। धार्मिक यात्राओं पर रोक लगाई जा रही थी जबकि पीएफआई की रैलियां पूरे वैभव से निकाली जा रही थीं। अस्पृश्यता के चलते दलित छात्र शिक्षक की पिटाई से मर जाता था। देश में सबसे अधिक साइबर क्राइम होते थे।” शेखावत ने कहा ” स्कूलों से शिक्षक और अस्पतालों से डॉक्टर लापता थे। यही कारण था कि आपके झूठ एवं हमारे खूबसूरत राज्य को अपराधियों का गढ़ बनाने से जनता परेशान हो गई थी और कांग्रेस को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाकर श्री नरेंद्र मोदी को लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाया गया।”

केंद्रीय मंत्री ने तंज कसते हुए कहा ” हरियाणा में भी आपके झूठ का भंडाफोड़ हुआ। देशभर में कांग्रेस के झूठे वादों की पोल खुल रही है और देशभर में कमल खिल रहा है।”उल्लेखनीय है कि गहलोत ने सोशल मीडिया पर श्री मोदी के बयान पर पलटवार करते हुए मोदी सरकार को जनता से किए वादों को निभाने में विफल रहने का आरोप लगाया था।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page