बीकानेर। बीकानेर पूर्व और बीकानेर पश्चिम विधानसभा से निर्दलीय उम्मीदवार गोपाल गहलोत ने सैंकडों कार्यकर्ताओं के साथ शनिवार को जनसम्पर्क की शुरूआत की। जिसका शनिवार सुबह 10 बजे जस्सुसर गेट के अन्दर वार्ड नम्बर 9 में घर-घर जाकर जन सम्पर्क कर किया।
गहलोत ने पारीक चौक में राजनीतिक गुरू स्व. श्री द्वारका प्रसाद तिवाडी जी के निवास पर जाकर उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण कर आशिर्वाद मांगनें के बाद जनसम्पर्क शुरू किया। जनसम्पर्क में सभी जाति,धर्म और समुदाय के लोग ने गोपाल लाल गहलोत के साथ घर-घर जाकर लोगों को अपने चुनाव चिन्ह की जानकारी दी और ज्यादा से ज्यादा संख्या में वोट करने को आहवान कहा।
इसके बाद शाम 4 बजे गोगागेट नायक बस्ती में एक सभा का आयोजन किया गया जिसमें नायक समाज के लोगों ने एक राय से निर्णय लेकर इस विधानसभा चुनाव में स्वतंत्र प्रत्याषी गोपाल गहलोत को विजय बनाने की बात कही। नायक समाज के गणमान्य लोगों ने विष्वास दिलाते हुए कहा कि गहलोत ने हमेशा समाज के हित में काम किया है उन्होने हमारा सुख दुख में हमेशा साथ दिया है हम किसी पार्टी को नहीं जानते हमें तो काम से मतलब है। गोपाल गहलोत ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि नायक समाज ने हमेशा हमारा साथ दिया और इस बार भी मैं पूरी तरह आस्वस्थ हु। कि समाज मेरा ही साथ देगा।
कांग्रेस पार्टी ने पूर्व विधानसभा से पेरासूट उम्मीदवार उतार कर बीकानेर की जनता के साथ धोखा किया है, जो कार्यकर्ता जमीन से जूडा है उसे अनदेखा कर बाहरी उम्मीदवार को मैदान में उतार कर कार्यकर्ताओं का अपमान किया है और दूसरी तरफ पष्चिम विधानसभा में दी गई टीकट को काट कर एक व्यक्ति विषेश को ही चुना जो लोकतंत्र का अपमान है। सभी कार्यकर्ता पार्टी की सेवा करते है उन्हे पार्टी की तरफ से सम्मान मिलना भी जरूरी है। पार्टी कार्यालय में भी विभिन्न समाज के लोगों ने जत्थों के साथ पहुंच कर गहलोत को समर्थन दिया और इस विधानसभा में चुनाव चिन्ह कैंची का बटन दबाने का आहवान किया।